Search

सुशील मोदी के छोटे भाई अशोक मोदी का निधन, कोरोना से संक्रमित थे

Patna : कोरोना की दूसरी लहर बिहार में हर रोज कहर बरपा रही है. आम लोगों के साथ-साथ खास भी इसके शिकार हो रहे हैं. रविवार दोपहर 2.45 बजे बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के छोटे भाई अशोक कुमार मोदी का निधन हो गया. वे कोरोना से संक्रमित थे और पटना के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. अशोक मोदी की उम्र 65 साल थी. उनके निधन की जानकारी सुशील कुमार मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर दी. इसमें उन्होंने लिखा कि डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन अशोक जिंदगी की जंग हार गए.

अशोक मोदी भाइयों में सबसे छोटे थे

भाजपा नेता ने बताया कि मेरे छोटे भाई ने रविवार दोपहर को अंतिम सांस ली. सुशील मोदी के तीन भाइयों में अशोक कुमार मोदी सबसे छोटे थे. अशोक मोदी कोरोना से संक्रमित थे और पटना के डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की थी. 

संबित पात्रा ने जताया दुख

सुशील मोदी के छोटे भाई अशोक मोदी के निधन पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दुख जताया है. जेडीयू नेता अजय आलोक ने कहा कि आपके और आपके पूरे परिवार को हमारी संवेदना. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp