Lagatadesk : टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव का तलाक हुए काफी समय हो गया. हाल ही में चारु ने अपने इंस्टग्राम पोस्ट शेयर किया था.जिसमें वो अपनी बेटी के साथ ट्रेन में बैठी नजर आ रही थी. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा – लाइफ के नए चैप्टर की शुरुआत
View this post on Instagram
“>
कहा जा रहा है कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर चारू ऑनलाइन कपड़े बेच रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर चारू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो ऑनलाइन बिजनेस कर रही हैं. जिसमें चारू सलवार-सूट का सेट बेचती दिखी.
बाद में चारु ने बताया कि उन्हें पैसों की तंगी है, इसलिए वो मुंबई छोड़ बिकानेर आ गई हैं.उन्होंने बताया कि बेटी को मुंबई में पालना-पोसना मुश्किल था, इसलिए अपने शहर बिकानेर आ गईं. चारु ने बताया कि ये कदम फाइनेंशियल प्रॉब्लम की वजह से उठाया है
पूर्व पति राजीव का बयान
वहीं, चारू के एक्स हसबैंड राजीव सेन ने चारू की आर्थिक तंगी को झुठला दिया था. एक्स पति राजीव ने कहा कि वह खुश हैं कि चारु अपना काम शुरू कर रही हैं लेकिन पैसों की तंगी वाली बात को उन्होंने गलत बताया.
हाल ही में राजीव सेन ने मीडिया से बातचीत की जिसमें उन्होंने कहा ‘चारु अपने भाई-भाभी के साथ क्रूज की ट्रिप पा जा सकती हैं, इतना खर्च उठा सकती हैं तो उन्हें पैसों की तंगी कैसे हो सकती है.
इस तरह से चारु के पूर्व पति ने साफ कर दिया कि चारु को फाइनेंशियल प्रॉब्लम नहीं है.वहीं, चारू के एक्स हसबैंड राजीव सेन ने चारू की आर्थिक तंगी को झुठला दिया था. अब इस पर चारू का रिएक्शन आया है. वाओ, यह तो बहुत खूबसूरत है, मैं जो भी करती हूं, हमेशा इस आदमी को ड्रामा ही लगता है