NewDelhi : आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रवेश से रोके जाने को लेकर आज गुरुवार को दिल्ली विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. नये सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी की विधायक और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी पार्टी के अन्य विधायकों के साथ धरने पर बैठ गये. पूर्व CM आतिशी दावा किया कि विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर पुलिस ने आज उन्हें विधानसभा में प्रवेश करने से रोक दिया. आरोप लगाया कि उन्हें रोकने के लिए प्रवेश मार्ग पर बैरिकेडिंग की गयी थी.
BJP सरकार द्वारा जनता के प्रतिनिधियों को सदन और परिसर से बाहर निकालना जनता का अपमान है‼️
बीजेपी की इस तानाशाही के ख़िलाफ़ नेता प्रतिपक्ष @AtishiAAP जी के नेतृत्व में AAP विधायकों का हल्ला बोल 🔥 pic.twitter.com/qpFJvFl7z2
— AAP (@AamAadmiParty) February 27, 2025
#WATCH Delhi: Delhi Assembly Speaker Vijender Gupta says, “Disrupting the LG’s address is a gross violation. It is a violation of the decorum of the assembly… It is a normal procedure because if a member is expelled from the House, they will have to leave the Assembly premises.… pic.twitter.com/IUnngRda6s
— ANI (@ANI) February 27, 2025
आतिशी ने कहा, यह अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है
आतिशी ने मीडिया से कहा कि पुलिस अधिकारी ने कहा कि आप विधायक विधानसभा से निलंबित हैं, इसलिए उन्हें विधानसभा परिसर में भी जाने नहीं दिया जायेगा. आतिशी ने कहा, यह अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है, आज तक देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ. उदाहरण दिया कि संसद में भी निलंबित होने के बाद भी गांधी प्रतिमा के नीचे विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. हमें कैसे रोका जा सकता है? हमने स्पीकर से बात करने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं हुआ.
आप विधायकों को जय भीम… का नारा लगाने के लिए तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिया
विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा, एक्स पर पोस्ट किया. आप विधायकों को जय भीम… का नारा लगाने के लिए तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया. आज उन्हें विधानसभा परिसर में प्रवेश करने की भी अनुमति नहीं दी जा रही है. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने 25 फरवरी को आम आदमी पार्टी के सभी 21 विधायकों का निलंबन तीन दिन के लिए बढ़ा दिया था. वे सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरों को कथित रूप से हटाने के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर उन्हें मार्शलों ने बाहर निकाल दिया था.
एलजी के संबोधन को बाधित करना मर्यादा का घोर उल्लंघन है
स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा, एलजी के संबोधन को बाधित करना मर्यादा का घोर उल्लंघन है. यह विधानसभा की मर्यादा का उल्लंघन है. यह एक सामान्य प्रक्रिया है क्योंकि अगर किसी सदस्य को सदन से निष्कासित किया जाता है, तो उन्हें विधानसभा परिसर छोड़ना होगा. जब उनका निष्कासन समाप्त हो जाएगा, तो वे सभी कार्यवाही में भाग ले सकेंगे.
कैग रिपोर्ट में उजागर हुए भ्रष्टाचार पर दिल्ली विधानसभा में चर्चा की जायेगी
भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा कि कैग रिपोर्ट में उजागर हुए भ्रष्टाचार पर दिल्ली विधानसभा में चर्चा की जायेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि आप पार्टी ने अपने करीबी रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाया और दिल्ली को 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व का नुकसान पहुंचाया। कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल का असली चेहरा उजागर हो गया है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें