हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका, कहा- शिव शंकर शर्मा मेरी छवि खराब कर रहे इसे भी पढ़ें - 18">https://lagatar.in/rajya-sabha-mps-aditya-sahu-mahua-maji-khiru-mahato-take-oath-on-july-18/">18
जुलाई को शपथ लेंगे राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, महुआ माजी और खीरू महतो
5 मई को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
बता दें कि ईडी ने पांच मई को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसके बाद ईडी ने पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह को गिरफ्तार किया था. दोनों से 14 दिनों की पुलिस हिरासत में पूछताछ की गई, जिससे ईडी को बेहिसाब पैसे और आवास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली. इसके अलावा कई जिले के डीएमओ के खिलाफ मिले सबूतों की जांच चल रही है. बता दें कि ईडी ने छापेमारी के दौरान सुमन सिंह के आवास और कार्यालय से 19.31 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की थी. इसे भी पढ़ें - कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-said-bjp-is-hollowing-the-country-with-its-hollow-nationalism/">कांग्रेसका हल्ला बोल, भाजपा अपने खोखले राष्ट्रवाद से देश को खोखला कर रही है [wpse_comments_template]

Leave a Comment