Search

निलंबित IAS विनय चौबे की पत्नी से पूछताछ,  DIG, SP समेत कई अफसर मौजूद

Ranchi : आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से एसीबी पूछताछ कर रही है. एसीबी के डीआईजी, एसपी समेत अन्य अधिकारी पूछताछ में शामिल हैं. पूछताछ विनय चौबे के घर पर हो रही है.

 

जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह एसीबी के डीआईजी, एसपी समेत कई अधिकारी विनय चौबे के कांके रोड स्थित आवास पहुंचकर उनकी पत्नी से पूछताछ कर रही है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले तीन दिसंबर को भी स्वप्ना संचिता से एसीबी की टीम ने उनके आवास पर जाकर पूछताछ की थी. 

 

गौरतलब है कि एसीबी ने आईएएस अधिकारी विनय चौबे के खिलाफ 24 नवंबर को चौथी प्राथमिक दर्ज की थी. इस प्राथमिकी में उनके रिश्तेदारों और दोस्त विनय सिंह समेत सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. सभी पर भ्रष्टाचार करने और इसके जरिये अकूत संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगाये गये हैं. 

 

प्राथमिकी में विनय चौबे के अलावा उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता, विश्वसनीय मित्र और अवैध संपत्ति में निवेश करने वाले विनय सिंह और विनय सिंह की पत्नी संचिता सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इसके अलावा विनय चौबे के साले शिपिज त्रिवेदी, शिपिज त्रिवेदी की पत्नी प्रियांका त्रिवेदी और विनय चौबे के ससुर एसएन त्रिवेदी भी नामजद अभियुक्त हैं.

 

प्राथमिकी में करोड़ों की गड़बड़ी, फर्जी लेनदेन और परिवार व कर्मचारियों के जरिये अवैध संपत्ति की हेराफेरी करने का आरोप लगाया गया है. विनय चौबे और विनय सिंह शराब घोटाला, जमीन घोटाला के सिलसिले में दर्ज मामले में अभी जेल में बंद हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp