उत्तराखंड में सीएम पर सस्पेंस खत्म, पुष्कर सिंह धामी ही होंगे अगले मुख्यमंत्री, 23 मार्च को लेंगे शपथ
Dehradun : उत्तराखंड में सीएम पर सस्पेंस खत्म हो गया है. भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी को नेता चुना गया. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी मौजूद रहे. ये दोनों नेता आज एक विशेष प्लेन से देहरादून पहुंचे.देहरादून में पार्टी इकाई की बैठक में फैसले के बाद पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उपपर्यवेक्षक मीनाक्षी लेखी ने यह घोषणा की. वे 23 मार्च को राज्य के सीएम पद की दूसरी बार शपथ लेंगे. दरअसल पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा चुनाव में खटीमा सीट से हार जाने के कारण अन्य नेता भी सीएम पद के लिए दावेदारी करने लगे थे. चुनाव प्रचार के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा था - धामी फ्लावर भी हैं और फायर भी.

Leave a Comment