Search

सदर अस्पताल में संदेहास्पद मौत, छत से गिरा लिफ्टमैन, परिजनों ने बताया साजिश

- परिजनों ने कहा धकेल कर गिरा दिया गया Ranchi : सदर अस्पताल रांची में मंगलवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. अस्पताल की छत से गिरकर लिफ्टमैन राहुल कुमार की मौत हो गयी. घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गया और आनन-फानन में अस्पताल के कर्मचारियों ने राहुल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटनास्थल पर ही राहुल की मौत हो चुकी थी. राहुल पलामू जिले का रहने वाला था और सदर अस्पताल में लिफ्टमैन का काम करता था. इसे भी पढ़ें -भाजपा">https://lagatar.in/bjp-mp-swamis-tweet-us-commander-said-chinese-army-has-not-vacated-the-occupied-territory/35808/">भाजपा

सांसद स्वामी का ट्विटः यूएस कमांडर ने कहा, चीनी सेना ने खाली नहीं किया है कब्जे वाला इलाका

घटना को परिजन बता रहे हैं साजिश

इधर, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. राहुल के परिजन इस घटना को साजिश बता रहे हैं. परिजनों का कहना है कि रात 9:00 बजे राहुल ने घरवालों से फोन पर बातचीत की थी. इस बातचीत के दौरान राहुल ने बताया था कि अस्पताल की छत पर अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ है. और फिर अचानक रात को 11:00 बजे के करीब फोन आता है कि राहुल छत से गिर गया है, जिससे उसकी मौत हो गयी है.परिजनों का आरोप है कि उसके साथियों ने छत से उसे धक्का देकर गिरा दिया और उसकी मौत हो गयी.

परिजनों का आरोप दोस्तों ने कर दी हत्या

परिजनों का आरोप है कि राहुल के दोस्तों ने छत से धकेल कर उसकी हत्या कर दी है. घटना के बाद मौके पर लोअर बाजार थाने की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मामला हादसा का है या आत्महत्या का यह जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. इसे भी पढ़ें -मोरहाबादी">https://lagatar.in/army-recruitment-process-begins-at-morahabadi-maidan-race-for-soldier-and-clerk/35788/">मोरहाबादी

मैदान में सेना भर्ती प्रक्रिया शुरू, सोल्जर और क्लर्क के लिए हो रही दौड़

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp