Jamshedpur : पोटका विधानसभा क्षेत्र में सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता बरतने का आरोप स्वाभिमान पार्टी महिला मोर्चा ने लगाया है. शुक्रवार को उक्त मामले को लेकर पार्टी की ओर से उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. एक मांग पत्र भी उपायुक्त को सौंपा गया. पार्टी की महिला इकाई की नबिता नाथ ने बताया कि पोटका में सड़क, शौचालय और प्रधानमंत्री आवास का घटिया निर्माण कराया गया है. कई ऐसे भवन हैं, जिनकी हालत अभी से ही खराब होने लगी है. शौचालय का घटिया निर्माण किया गया है. इससे अब इसका लोग इस्तेमाल भी नहीं कर रहे हैं. आज भी लोग खुले में शौच करने को विवश हैं. उन्होंने कहा कि कुछ पंचायतों में थोड़ी बहुत स्थिति ठीक है. लेकिन अन्य जगहों पर केवल कोरम पूरा किया गया है. इस मामले में कई बार स्थानीय विधायक से शिकायत की गई. लेकिन विधायक की ओर से कोई पहल नहीं की गई. उन्होंने उपायुक्त से कमेटी बनाकर जांच कराने की मांग की. अगर इन मुद्दों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो स्वाभिमान पार्टी आंदोलन करेगी.