Ranchi : आज रांची मेन रोड के काली मंदिर से पोस्टर लगाओ, स्वदेशी अपनाओ अभियान की शुरुआत हुई. इस कार्यक्रम की अगुवाई रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने की.
मंत्री संजय सेठ, चैंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारी और झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के सदस्य पदयात्रा करते हुए अपर बाजार, कपड़ा पट्टी, मारवाड़ी टोला जैसे इलाकों में गए. वहां दुकानों और दफ्तरों में पोस्टर-पम्पलेट लगाए गए और लोगों को ज्यादा से ज्यादा देसी सामान बेचने और खरीदने के लिए प्रेरित किया गया.
संघ के अध्यक्ष उमाशंकर कानोडिया ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि अपनी दुकानों पर सिर्फ स्वदेशी सामान ही बेचें. यही हमारे देश के लिए सबसे अच्छा योगदान होगा. इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी और संगठन से जुड़े लोग शामिल हुए.
लोगों को संबोधित करते हुए संजय सेठ ने कहा कि आजादी की लड़ाई में स्वदेशी आंदोलन ने बड़ी भूमिका निभाई थी. अब आजाद भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए फिर वही जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो आत्मनिर्भर भारत का सपना दिया है, उसे पूरा करने के लिए हर देशवासी को स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करना चाहिए.
मोदी सरकार के 11 सालों में गांव से लेकर रक्षा क्षेत्र तक स्वदेशी उद्योग मजबूत हुए हैं. अगर 140 करोड़ लोग एक-एक कदम बढ़ाएंगे, तो भारत 140 करोड़ कदम आगे बढ़ जाएगा.
Leave a Comment