Search

स्वामी ने  ट्वीट कर मोदी सरकार को फिर घेरा, चीनी भारत में एक इंच भी नहीं हैं! जीडीपी ग्रोथ में तेजी आ रही है! पाकिस्तान हमारा मित्र राष्ट्र है

NewDelhi :  हमारे अधिकारियों को क्या हुआ है? चीनी भारत में एक इंच भी नहीं हैं! जीडीपी ग्रोथ में तेजी आ रही है! पाकिस्तान हमारा मित्र राष्ट्र है. बांग्लादेशी हमारा परिवार हैं. Covishield का AZ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित टीका है. भाजपा  नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने यह ट्वीट कर केंद्र सरकार को  फिर घेरा है.  बता दें कि आर्मी चीफ नरवणे द्वारा यह कहे जाने पर कि हमने कोई जमीन नहीं खोई.. पर उन्होने ट्वीट कर तंज कसा है. स्वामी ने ट्वीट किया है कि हमारे अधिकारियों को क्या हुआ है? इसे भी पढ़ें : चुनाव">https://lagatar.in/rahul-gandhi-worshiped-at-kamakhya-temple-in-guwahati/43781/">चुनाव

प्रचार करने असम पहुंचे राहुल गांधी ने गुवाहाटी स्थित कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्यना की

कोरोना वैक्सीन लेने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गयी

मोदी सरकार से नाराज चल रहे सांसद ने एक ही ट्वीट में सरकार के कई दावों पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने चीन को लेकर दावे, पाकिस्तान के साथ सुधरते रिश्ते, बांग्लादेश और कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किये हैं. स्वामी ने ट्वीट के साथ एक मीडिया रिपोर्ट को भी ट्वीट किया है जिसमें बताया गया है कि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जान लें कि  आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने कहा है कि भारत ने चीन के साथ कोई जमीन नहीं खोयी है. 9 वें दौर की बातचीत के बाद दोनों सेनाएं अपनी-अपनी जगह पर लौट गयी हैं. उन्होंने कहा है कि मैं साफ करना चाहता हूं कि हमने कोई जमीन नहीं खोयी है. हम बातचीत के जरिए आगे बढ़ रहे हैं.

हाउ टू लूज फ्रेंड्स एंड एनकरेज एनिमिज नाम से किताब लिखनी चाहिए.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए तंज किया कि विदेश से आया और झूठ,AZ वैक्सीन हमें भगवान ने भेजा है. बता दें कि उस रिपोर्ट के अनुसार जर्मनी और कनाडा ने AZ के उपयोग पर रोक लगा दी है. बताते चलें कि कुछ ही दिन पहले स्वामी ने चीन और पाकिस्तान के मुद्दे पर सरकार पर तंज करते हुए कहा था कि मोदी सरकार दोस्त गवाने और दुश्मनों को बढ़ावा देने के नुस्खों पर किताब लिखें. भाजपा सांसद ने ट्वीट किया था कि मोदी सरकार को डेल कारनेज की किताब हाउ टू विन फ्रेंड्स एंड इन्फ्लुएंस द पीपल के जवाब में हाउ टू लूज फ्रेंड्स एंड एनकरेज एनिमिज नाम से किताब लिखनी चाहिए. https://lagatar.in/puducherry-allegations-on-bjp-misuse-of-aadhaar-for-election-campaigning-the-high-court-said-can-we-postpone-the-election/43753/

  https://lagatar.in/massacre-of-those-seeking-democracy-in-myanmar-silence-and-adani-group-of-government-of-india/43768/

Follow us on WhatsApp