Search

रामगढ़: डीएवी रजरप्पा में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती

Ramgarh: डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा में शनिवार को भारत के महान संत, विचारक और दार्शनिक स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती मनाई गई. सर्वप्रथम झारखंड जोन के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह विद्यालय प्राचार्य डॉ. एसके शर्मा ने स्वामी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी. इसके साथ ही स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा कक्षा नवीं एवं 11वीं के छात्र–छात्राएं श्रद्धा सुमन अर्पित कर वैदिक हवन कार्यक्रम में शामिल हुए. मौके पर विद्यालय प्राचार्य डॉ. शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत ही नहीं अपितु विश्व के अद्वितीय संत, विचारक और दार्शनिक थे. वे रामकृष्ण परमहंस के शिष्य थे. उन्होंने बताया कि शिकागो के विश्व धर्म सम्मेलन में हिंदू और हिंदुत्व की जो व्याख्या की वह दुनिया के मानस पटल पर अमिट छाप बन गई. कहा कि हमें स्वामी विवेकानंद की तरह देशभक्त, चिंतक और दार्शनिक होना चाहिए. साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी से उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की अपील की. इसे भी पढ़ें – भाजपा-कांग्रेस">https://lagatar.in/bjp-congress-claim-citing-cag-report-that-liquor-policy-scam-has-caused-loss-of-rs-2000-crore-attacks-aap/">भाजपा-कांग्रेस

का CAG रिपोर्ट के हवाले से दावा, शराब नीति घोटाले से दो हजार करोड़ का नुकसान, आप पर हल्ला बोला

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp