Search

स्वरा भास्कर के बड़बोले बयान से मचा बवाल, अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को बताया अपना क्रश

Lagatar desk : बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बोलने वाली स्वरा एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह बना है उनका एक इंटरव्यू, जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी की सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को अपना क्रश बताया है.

 

 

 

डिंपल यादव को बताया 'बड़ा क्रश

स्वरा हाल ही में अपने पति फहाद अहमद के साथ इंडियन एक्सप्रेस की 'स्क्रीन' सीरीज़ में शामिल हुई थीं. बातचीत के दौरान जब उनसे उनके क्रश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में पहले फहाद से कहा, कान बंद कर लो. इसके बाद स्वरा ने खुलकर कहा,मुझे बड़ा वाला क्रश है, मैंने इनसे (फहाद) कहा है - वो डिंपल यादव जी हैं.फहाद अहमद ने इस पर मुस्कुराते हुए कहा, अखिलेश यादव जी की वाइफ, जिस पर स्वरा ने हामी भरते हुए कहा कि उन्हें डिंपल यादव बहुत पसंद हैं.

 

स्वरा ने हंसते हुए यह भी जोड़ा,


महाराष्ट्र में खत्म, अब उत्तर प्रदेश में भी इनका (फहाद का) करियर जाने वाला है.

 

बायसेक्सुअलिटी पर दिया विवादित बयान

इसी इंटरव्यू में स्वरा ने बायसेक्सुअलिटी पर भी एक बयान दिया, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा -अगर लोगों को उनकी मर्जी पर छोड़ दिया जाए तो हम वास्तव में बायसेक्शुअल हैं. हेटेरोसेक्सुएलिटी एक ऐसी विचारधारा है जो हजारों सालों से हम पर थोपी गई है, ताकि मानव प्रजाति को आगे बढ़ाया जा सके.स्वरा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है, जहां कुछ लोग उनके विचारों की सराहना कर रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

 

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

स्वरा भास्कर के इस बयान पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने कई तीखे कमेंट्स किए हैं. कुछ यूज़र्स का कहना है कि स्वरा अब खुद राजनीति में आने की तैयारी कर रही हैं और इसलिए समाजवादी पार्टी की ओर रुख कर रही हैं.एक यूज़र ने लिखा-अब इनको भी समाजवादी पार्टी में टिकट चाहिए.वहीं, एक अन्य यूज़र ने कटाक्ष करते हुए लिखा,डिंपल भाभी को बचा के रखिए अखिलेश भईया, आपकी पार्टी की नेत्री बनने की लाइन में स्वरा भी खड़ी हैं.

 

सामाजिक मुद्दों पर हमेशा मुखर रहीं स्वरा

स्वरा भास्कर ने 'तनु वेड्स मनु', प्रेम रतन धन पायो  और अनारकली ऑफ आरा जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से पहचान बनाई है, लेकिन वह अपने सामाजिक और राजनीतिक बयानों की वजह से अक्सर विवादों में रहती हैं.वह जाति, धर्म, लिंग और पॉलिटिक्स जैसे संवेदनशील मुद्दों पर खुलकर राय रखती रही हैं, और यही कारण है कि उन्हें अक्सर ट्रोलिंग और आलोचना का सामना भी करना पड़ता है.

 

https://lagatar.in/cag-report-railways-showed-gross-negligence-in-cleanliness-and-water-arrangements-in-trains#google_vignette

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp