Lagatardesk : एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कल अपने एक्स अकाउंट के सस्पेंड होने कि जानकारी दी थी. अब हाल ही में उन्होंने एक नया अपडेट शेयर किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा -अब मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है, एक्स अकाउंट के साथ और ड्रामा.
View this post on Instagram
“>
उन्होंने अपने उल्लंघन के आरोप के बारे में बताया कि जब उन्होंने अपने अकाउंट को एक्सेस करने की कोशिश की तो .टू स्टेप वेरिफिकेशन बंद कर दिया गया. इसके अलावा उन्होंने दावा कि उन्हें 31 जनवरी को एक ईमेल मिला था जिसमें बताया गया था कि उनके अकाउंट से एक व्यक्ति को डेलिगेशन इनविटेशन मिला है. इसका मतलब है कि अब नया अकाउंट अपने अकाउंट से पोस्ट करने के अलावा डीएम भेज सकता है और समूह बना सकता है.
30 जनवरी के दो पोस्ट के चलते एक्ट्रेस का एक्स अकाउंट सस्पेंड हुआ
बता दे कि एक्ट्रेस ने एक्स पर 30 जनवरी को दो पोस्ट डाला था. पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा –गाधी हम शर्मिन्दा है .तेरे कातिल जिंन्दा हैं.और दूसरे में उनकी बेटी की तस्वीर है, जिसमें उसका चेहरा छुपा हुआ है. वो भारत का झंडा लहरा रही है. साथ में लिखा है- गणतंत्र दिवस की बधाई. इस पोस्ट के कारण एक्स ने स्वरा का अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया है.