Search

स्वर्णिम भारत एक्सपो 2025 के दूसरे दिन नवाचार व उद्यमिता का उत्सव

Ranchi : सरला बिरला विश्वविद्यालय में परिचित फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वर्णिम भारत एक्सपो 2025 का दूसरा दिन एक ऐतिहासिक पल साबित हुआ. रांची के आयोजन स्थल पर आज का दिन नवाचार, आत्मनिर्भरता और समावेशी विकास की दिशा में एक प्रेरक मील का पत्थर बना. राष्ट्रीय स्तर के नेताओं और विशेषज्ञों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी गौरवपूर्ण बना दिया.

 

आज के विशेष अतिथि माननीय सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा रहे जिन्होंने कार्यक्रम में भाग लिया और उपस्थित प्रतिभागियों से संवाद किया. उन्होंने आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की दिशा में कार्य करने के लिए सभी को प्रेरित किया.

 

विशिष्ट अतिथियों में अन्नपूर्णा देवी (केंद्रीय मंत्री), दीपक प्रकाश (सांसद), डॉ प्रदीप कुमार वर्मा (सांसद), डॉ रविन्द्र राय (कार्यकारी अध्यक्ष, झारखंड) रहे. 


अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि स्वर्णिम भारत एक्सपो जैसे आयोजनों से युवाओं को तकनीकी नवाचार, उद्यमिता और अनुसंधान के क्षेत्र में प्रोत्साहन मिलता है. यह देख कर खुशी होती है कि विभिन्न संस्थान और स्टार्टअप्स मिलकर भारत को 2047 तक एक आत्मनिर्भर और नवाचार-प्रधान राष्ट्र बनाने के लिए काम कर रहे हैं. यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि हमारा भविष्य आत्मनिर्भर और विकसित होगा. सभी अतिथियों ने एक्सपो का दौरा किया, विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया और देश के भविष्य निर्माण में इन पहलुओं के महत्व पर जोर दिया.

दूसरे दिन की खास बात यह रही कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एक्सपो में शामिल हुए. उन्होंने विभिन्न वैज्ञानिक संस्थाओं, उद्योगों और स्टार्टअप्स द्वारा प्रस्तुत किए गए स्टॉल्स को देखा और उन नवाचारों से प्रेरणा ली जो भारत को प्रौद्योगिकी और अनुसंधान में आत्मनिर्भर बना रहे हैं.

 

मुख्य गतिविधियां

 

ज्ञानवर्धक सत्र एवं पैनल चर्चा हुई जिसका विषय विकसित भारत 2047 नवाचार, अनुसंधान और उद्यमिता की भूमिका थी. इस सत्र में वैज्ञानिक, उद्योग विशेषज्ञ और नीति-निर्माता शामिल हुए.

स्टार्टअप एवं इनोवेशन शोकेस के सत्र में युवाओं और स्टार्टअप्स ने अपने तकनीकी समाधान और नवाचार प्रस्तुत किए.

सांस्कृतिक संध्या में भारतीय लोक-संस्कृति और विविधता को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जो दर्शकों को देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ते हैं.

 

सहभागी संस्थाएं और विभाग

 

इस दिन विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों ने अपने स्टॉल और गतिविधियों से कार्यक्रम को समृद्ध किया, जिनमें प्रमुख संस्थान थे 
CSIR, ISRO, NHPC, NALCO, IRCON, CONCOR
विकास आयुक्त (हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट)
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI)
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR)
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR)
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS)
जल शक्ति मंत्रालय, APEDA, ASI, UIDAI, DAE
साथ ही IRCTC और NCRTC की सक्रिय भागीदारी भी देखी गई.


स्वर्णिम भारत एक्सपो 2025 के दूसरे दिन ने भारत के नवाचार, विज्ञान और उद्यमिता की दिशा में हो रहे प्रयासों को प्रदर्शित किया. विशेष रूप से छात्रों की भागीदारी ने इस आयोजन को और भी प्रेरणादायक बना दिया. इस एक्सपो का आयोजन 23 अगस्त 2025 तक जारी रहेगा जिसमें अंतिम दिन फेलिसिटेशन सेरेमनी और क्लोजिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp