बता दें कि कल गुरुवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मेगा प्रदर्शनी स्वर्णिम भारत एक्सपो-2025’का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि ज्ञान, नवाचार, कौशल विकास और आधुनिकता का जीवंत संगम है.
चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसरो, CSIR, DAE, ICAR, UIDAI, ICMR जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थानों की एक ही मंच पर उपस्थिति युवाओं, उद्यमियों और नागरिकों को नये अवसरों से जोड़ने का कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि जब युवा तकनीक और परंपरा को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे तभी लोकल से ग्लोबल का सपना साकार होगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि झारखंड का व्यापार और उद्योग जगत मिलकर राज्य को ज्ञान, इनोवेशन और अवसरों का केंद्र बनाएगा.
सह सचिव नवजोत अलंग ने कहा कि स्वर्णिम भारत एक्सपो 2025 सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि हमारे गौरवशाली अतीत, वैज्ञानिक वर्तमान और उज्ज्वल भविष्य का संगम है. उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियों, तकनीकी नवाचार, सांस्कृतिक धरोहर और सरकारी पहलों को जन-जन तक पहुंचाना है. साथ ही उन्होंने आयोजन को सफल और भव्य बनाने के लिए सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा के प्रति आभार जताया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment