Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन की ताजपोशी को लेकर राजधानी में तैयारी पूरी कर ली गयी है. शपथ ग्रहण के लिए बनाए गए मंच पर नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. मंच पर झामुमो के अध्यक्ष शिबु सोरेन और रूपी सोरेन सबसे आगे बैठे हैं. साथ ही कई विधायक भी बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं शपथ ग्रहण के लिए कई राज्यों के सीनियर लीडरों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी रांची पहुंच चुकी हैं.
मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम स्थल पर भारी हुजूम उमड़ पड़ा है. महागठबंधन के समर्थक नजर आ रहे हैं. वहीं झामुमो कांग्रेस राजद के झंडे नजर आ रहे हैं. साथ ही जोहार का बोर्ड लगा पूरे मैदान में लगा है. हेमंत सोरेन के बड़े-बड़े कट आउट मैदान में नजर आ रहे हैं. इसके साथ तमाम कार्यकर्ताओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका हैं. सभी झारखंड के कोने-कोने से पहुंचे हुए हैं, सभी के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है. सभी अपने मुखिया हेमंत सोरेन को शपथ लेते हुए देखना चाहते हैं और इस ऐतिहासिक दिन का गवाह बनना चाहते हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पप्पू यादव भी पहुंचे हैं.
इससे पहलेअखिलेश यादव कुछ देर पहले ही रांची पहुंचे. रांची पहुंचते ही उन्होंने हेमंत सोरेन को बधाई दिया और कहा इंडिया गठबंधन और हेमंत सरकार को राज्य की जनता ने दोबारा मौका दिया है. यहां की जनता ने बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश दिया है. आने वाले समय में इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा.झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव रांची पहुंच गये हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि हेमंत जी के नेतृत्व में 5 साल सरकार चलाएंगे और राज्य को आगे बढ़ने का काम करेंगे.
हेमंत सोरेन की चौथी बार ताजपोशी पर खुशी जाहिर करते हुए उनकी सास सिंघू मुर्मू और हेमंत के बड़े बेटे नीतिल सोरेन ने बधाई दी है. ये दोनों मोरहाबादी में मौजूद हैं.
ये कलाकार दे रहे हैं प्रस्तुती
दूसरी ओर सुबह से ही मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें झारखंड कला संस्कृति विभाग की ओर से प्रस्तुति दी जा रही है.
1.आधुनिक गायन पवन कुमार राय झारखंड का एक जाना नाम
2. लक्ष्मीनाथ महतो,नागपुरी गीत नृत्य
3.ज्योति साहू आधुनिक नागपुरी
4.उरांव नृत्य
5.आधुनिक पवन रॉय
6. गुलाप सिंह मुंडा पाइका नृत्य
7. ज्योति साहू
8. सुखराम पहान, मुंडारी नृत्य
9. पवन रॉय
10. प्रभात कुमार महतो मानभूम छउ नृत्य
11. आधुनिक गाना गायन होगा फिर नृत्य एक होगा
समारोह स्थल के बाहर भी दिख रहा सांस्कृकित झलक
अबुआ सरकार का शपथ ग्रहण समारोह में राज्यभर के हजारों लोग जुटे हुए हैं. यहां पर दो अलग-अलग स्थानों पर झारखंड की संस्कृति की झलक प्रस्तुत करने के लिए स्टेज बनाया गया है. जहां से झारखंड के कलाकार अपनी छठा बिखेर रहे है. हर मिनट पर एक से बढ़कर एक गीतों का समागम देखने को मिल रहा है. एक ओर जनजाति समाज 32 जनजातियों का समूहअपनी सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत कर रहे हैं,तो वहीं दूसरी ओर झारखंड के आधुनिक गीतों से पूरा मोरहाबादी मैदान को सांस्कृतिक गीतों से सरोकार हो रहा है.