Ranchi : झारखंड में विधानसभा चुनाव में स्वीप के द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में स्वीप रांची ने मैराथन का आयोजन किया. रन फॉर चेंज, वोट फॉर द फ्यूचर थीम से शुक्रवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में बॉयज के लिए 7.5 किलोमीटर और गर्ल्स का 5 किलोमीटर का मैराथन का आयोजन किया गया. रांची डीसी वरुण रंजन, डीडीसी दिनेश कुमार यादव, सिटी एसपी राज कुमार मेहता, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय समेत जिला प्रशासन और स्वीप के पदाधिकारियों ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में विजेताओं के बीच कुल 36 हजार नगद राशि दी गई. बॉयज में प्रिंस राज फर्स्ट, विकाश राय सेकंड और मनीष कुमार थर्ड रहे. वहीं गर्ल्स में आशा कुमारी फर्स्ट, पूजा सिंह सेकंड और ममता कुमारी थर्ड रही. फर्स्ट रहने वाले को 10 हजार, सेकंड को पांच हजार और थर्ड को तीन हजार पुरस्कार राशि दी गई.
इसे भी पढ़ें –बाबा सिद्दिकी का बेटा जीशान अजीत पवार गुट में शामिल, बांद्रा ईस्ट सीट से टिकट
[wpse_comments_template]