Search

देवघर में होली से पहले मिठाई और पेड़ा दुकानों पर गिरी गाज, छापामारी के बाद लगा जुर्माना

Deoghar : होली">https://en.wikipedia.org/wiki/Holi">होली

से पहले देवघर शहरी क्षेत्र की कई मिठाई और पेड़ा-खोवा दुकानों पर एसडीओ ने छापेमारी की है. शनिवार के दिन चलाए गए इस छापेमारी अभियान में कई दुकानों पर आर्थिक दंड भी लगाया गया. जबकि पेड़ा और खोवा में मिलावट का मामला सामने के बाद इनके सैंपल जब्त कर जांच के लिए भेजे गये हैं. इसे भी देखें : Hazaribagh">https://lagatar.in/hazaribagh-child-labour-and-child-abuse/42906/">Hazaribagh

– गलती से लगी कुत्ते को चोट, मालकिन ने बच्चियों को ब्लेड से काटा II LIVE LAGATAR II

दुकानदारों को पहले भी चेतावनी दी जा चुकी थी

इस छापेमारी अभियान पर जानकारी देते हुए एसडीओ दिनेश यादव ने बताया कि होली को लेकर यह छापेमारी की जा रही है. दुकानदारों को पहले भी चेतावनी दी जा चुकी थी. इसके बावजूद दुकानदारों द्वारा साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. जबकि प्रशासन ने सभी दुकानदारों को संदेश दिया था कि वे सभी मानकों का पालन करें. लेकिन इसके बाद भी कई

10-10 हजार का जुर्माना लगाया गया

एसडीओ ने बताया कि इस छापेमारी अभियान में अवंतिका मिष्ठान्न भंडार पर 25 हजार, चमारी साह मिष्ठान्न भंडार, वृंदावन और पार्वती पेड़ा भंडार पर दस-दस हजार का जुर्माना लगाया गया है. वहीं कई पेड़ा दुकान से पेड़ा और खोवा का सैंपल जब्त किए गए और उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया. जांच रिपोर्ट आने के बाद इन दुकानों पर भी कार्रवाई की जाएगी. https://lagatar.in/dead-body-of-unidentified-person-found-on-gomo-railway-track-sent-for-postmortem/42964/

https://lagatar.in/3-convicted-poppy-smugglers-10-to-10-jail-fined-1-1-lakh/42985/

  https://lagatar.in/president-ramnath-kovind-aiims-refer-was-admitted-to-army-hospital-on-chest-pain-complaint/42986/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp