Search

Swiggy: TMC सांसद महुआ मोइत्रा मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय न भेजें…वाले ग्राहक के अनुरोध पर बरसी, कहा, पुलिस में केस दर्ज हो

Kolkata/NewDelhi : Food Delivery Company Swiggy के एक कस्टमर द्वारा मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय नहीं चाहता...निर्देश लिखे जाने पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि हैदराबाद के इस ग्राहक की यह हरकत पूरी तरह अवैध है. कहा कि स्विगी ऐसे ग्राहकों की लिस्ट जारी करे और उन्हें ब्लैक लिस्ट करने के साथ उनके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराये. कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने भी इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इसे भी पढ़ें : SC">https://lagatar.in/sc-ask_gujrat-govt-teesta-setalvad-is-in-custody-for-two-months-why-chargesheet-was-not-filed/">SC

ने गुजरात सरकार से पूछा, तीस्ता सितलवाड दो माह से कस्टडी में हैं, चार्जशीट दाखिल क्यों नहीं हुई? इसमें बेल देने पर रोक कहां है

मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

खबरों के अनुसार हैदराबाद के एक कस्टमर ने फूड ऑर्डर करने के बाद स्विगी को मैसेज किया कि डिलीवरी ब्वॉय मुस्लिम नहीं होना चाहिए. इस मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. लोगों ने इसे शेयर कर इसकी आलोचना की. इस क्रम में महुआ मोइत्रा ने भी गुस्सा व्यक्त किया है. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-dedicated-ins-vikrant-to-the-service-of-the-nation-said-india-is-witnessing-the-sunrise-of-a-new-future/">पीएम

मोदी ने आईएनएस विक्रांत को देश सेवा में समर्पित किया, कहा, भारत नये भविष्य के सूर्योदय का साक्षी बन रहा है

धर्म के नाम कट्टरता का सामना कर रहे कर्मी – कार्ति

कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने भी इस अनुरोध की निंदा करते हुए स्विगी से जिम्मेदारी लेने को कहा. उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म कंपनियों को इस तरह के मामलों पर नजर रखनी चाहिए क्योंकि, गिग वर्कर्स धर्म के नाम पर इस तरह की कट्टरता का सामना करते हैं. कंपनियों को अपने वर्कर्स के अधिकारों की रक्षा करने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए.

  सलाउद्दीन के ट्वीट के बाद वायरल हुआ पोस्ट

तेलंगाना स्टेट टैक्सी एंड ड्राइवर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष शैक सलाउद्दीन द्वारा इसे शेयर किये जाने के बाद स्विगी के ग्राहक की पर्सनल रिक्वेस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया. इसमें उस व्यक्ति के नाम और डिटेल भी शेयर किया गया है, जिसने मुस्लिम डिलीवरी बॉय को न भेजने का अनुरोध किया था. उन्होंने ट्वीट किया, हम डिलीवरी कर्मी यहां सभी को खाना पहुंचाने के लिए हैं, चाहे वह हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, सिख हो. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp