Search

बोकारो में स्विगी राइडरों ने कंपनी की मनमानी के विरोध में किया प्रदर्शन

Bokaro: बोकारो में रविवार को कंपनी की मनमानी के विरोध में स्विगी राइडरों ने हड़ताल कर दिया. राइडरों ने सेक्टर 4 सिटी सेंटर में कंपनी की मनमानी के विरोध में नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

आईडी ब्लॉक करने की धमकी दी जा रही है

इस दौरान राइडर यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी हम सभी के साथ वादाखिलाफी कर रही है. जॉब में रखने के समय कंपनी से कुछ और बात हुई थी और अब कंपनी मनमाने ढंग से सभी के ऊपर दबाव बना रही है. जहां कोरोना काल में पूरा देश महामारी से जूझ रहा है. वहीं हम दिन रात अपनी सेवा जारी रखे हुए हैं. लेकिन कंपनी हमारी नहीं, बल्कि सिर्फ अपना फायदा देख रही है. कंपनी द्वारा हमसे 15-15 घंटे ड्यूटी ली जा रही है. सुबह 8 बजे से लेकर रात 12 बजे तक काम करने के लिए मैनेजर द्वारा हमलोगों पर दबाव दिया जा रहा है. इसे लेकर सभी को फोन कर आईडी ब्लॉक कर दिए जाने की धमकी दी जा रही है. इसे भी पढ़ें- भिक्षा">https://lagatar.in/became-pm-who-eats-by-begging-this-is-beauty-of-nehrus-democracy-if-you-get-roti-in-modi-raj-then-it-is-lucky/121166/">भिक्षा

मांगकर खाने वाला पीएम बना, यह नेहरू के लोकतंत्र की खूबसूरती, मोदी राज में रोटी मिल जाये तो खुशनसीबी है : कांग्रेस

पेमेंट काट लिया जा रहा है

कहा कि हमलोगों का कभी इंसेंटिव काट दिया जा रहा है तो कभी पेमेंट काट लिया जा रहा है. इंश्योरेंस के नाम पर हमारे साथ फ्रॉड किया जा रहा है. हमारा कैशलैस इंश्योरेंस है और इसकी सुविधा भी नहीं मिल रही है. ऑर्डर का पैसा घटाया जा रहा है. केवल अर्निंग दिया जा रहा है. इसलिए हमारी मांग है जो पुराना पेमेंट मिल रहा था उसी के तहत इंसेंटिव ऐड करके हमें दिया जाए. हमें 15 घंटे की जगह शिफ्ट वाइज कर दिया जाए. नहीं तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-again-targeted-pm-modi-tweeted-july-is-gone-but-there-is-shortage-of-vaccine/121218/">राहुल

गांधी ने किया पीएम मोदी को टारगेट,  ट्वीट किया,  जुलाई चला गया है,  वैक्सीन की कमी नहीं गयी  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp