Search

पूर्व पार्षद असलम व उसके भाईयों पर गिरफ्तारी की तलवार, HC ने नहीं दी अग्रिम बेल

Ranchi :  एक युवक पर जानलेवा हमले के मामले में आरोपी हिंदपीढ़ी के पूर्व वार्ड पार्षद मो. असलम और उसके भाई आसिफ हुसैन, अकरम उर्फ राजू और दिलावर हुसैन उर्फ मुन्ना को हाईकोर्ट ने अग्रिम बेल देने से इनकार कर दिया है. इससे पहले रांची सिविल कोर्ट ने उक्त सभी आरोपियों को अग्रिम बेल देने से इनकार करते हुए अग्रिम जमानत याचिका ठुकरा दी थी. जिसके बाद सभी ने हाईकोर्ट में गुहार लगायी थी. हाईकोर्ट से अग्रिम बेल नहीं मिलने के बाद असलम और अन्य आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. इसे भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/cm-and-babulal-remembered-jamshedji-tata/">सीएम

और बाबूलाल ने पुण्यतिथि पर जमशेदजी टाटा को किया याद
सभी आरोपी खुलेआम मुहल्ले में घूम रहे  इधर पीड़ित युवक के परिजनों का कहना है कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है. सभी आरोपी मुहल्ले में आराम से घूम रहे है.  परिजनों का कहना है कि बीते दिनों आरोपियों की हाइकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज हुई. ये जानकारी हिंदपीढ़ी थाना पुलिस को है, फिर भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/the-bus-coming-from-patna-to-hazaribagh-lost-control-and-fell-into-a-ditch-9-passengers-injured/">पटना

से हजारीबाग आ रही बस खाई में गिरी, 9 यात्री घायल
युवती को छेड़ने का विरोध करने पर बेरहमी से पीटा चारों आरोपी हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के मोजाहिद नगर के निवासी हैं. आरोपियों पर हिंदपीढ़ी के सेकेंड स्ट्रीट निवासी कलीम के बेटे अप्पू उर्फ इरशाद पर जानलेवा हमला करने और जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का आरोप है. यह घटना 22 जनवरी की है. जानकारी के अनुसार, युवती को छेड़ने का विरोध करने पर इरशाद को बेरहमी से पीटा गया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था.  घटना को लेकर कलीम ने 23 जनवरी को चारों के खिलाफ हिंदपीढ़ी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-a-person-was-murdered-inside-his-house-angry-people-blocked-the-road/">रांची

: घर में घुसकर व्यक्ति की हत्या, गुस्साये लोगों ने किया सड़क जाम
Follow us on WhatsApp