Search

सिडनी टेस्ट : तेज गेंदबाज सिराज पर की गयी नस्लीय टिप्पणी, ब्राउन डॉग और बिग मंकी कहा गया!

 Sydney : सिडनी टेस्ट में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज  पर की गयी नस्लीय टिप्पणी मामले ने तूल पकड़ लिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारी ने आरोप लगाया है कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज  को रविवार को तीसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के एक समूह ने नस्लीय टिप्पणियां करते हुए ब्राउन डॉग और ‘बिग मंकी कहा. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-kisan-samman-nidhi-the-truth-came-out-from-rti-20-lakh-unqualified-beneficiaries-got-rs-1364-crore/16801/">पीएम

किसान सम्मान निधि  : आरटीआई से सच आया सामने, 20 लाख अयोग्य लाभार्थियों को मिले 1,364 करोड़ रुपए  

आईसीसी  ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी

हालांकि इन दर्शकों को बाद में सिडनी क्रिकेट मैदान  से बाहर कर दिया गया. बता दें  कि इस मामले में आईसीसी (ICC)  ने नाराजगी जाहिर करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने इस पर माफी मांगी है. सिराज और टीम के उनके सीनियर साथी जसप्रीत बुमराह को शनिवार को भी नस्ली टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था जिसकी शिकायत भारतीय टीम प्रबंधन ने औपचारिक रूप से इंटरनैशनल क्रिकेट काउंंसिल के मैच रैफरी डेविड बून से की थी. इसे भी पढ़ें :  SC">https://lagatar.in/scs-5-judge-bench-to-discuss-reconsideration-petitions-filed-on-constitutionality-of-aadhaar-on-monday/16771/">SC

के 5 जजों की बेंच आधार की संवैधानिकता पर दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर सोमवार को चर्चा करेगी  

मैदानी अंपायरों को  इस मामले की जानकारी दी गयी

बीसीसीआई (BCCI) सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘सिराज को ‘ब्राउन डॉग’ (Brown Dog) और ‘बिग मंकी (Big Monkey)कहा गया जो दोनों नस्ली टिप्पणी हैं. मैदानी अंपायरों को तुरंत इस मामले की जानकारी दी गयी.  वे बुमराह को भी लगातार अपशब्द कह रहे थे. रविवार को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 86वें ओवर के दौरान सिराज को बाउंड्री से आकर स्क्वायर लेग अंपायर से बात करते देखा गया, जिसके बाद गेंदबाजी छोर के अंपायर और बाकी सीनियर खिलाड़ी भी वहां आकर चर्चा करने लगे. खेल लगभग 10 मिनट रुका रहा जिसके बाद स्टेडियम के सुरक्षाकर्मी और न्यू साउथ वेल्स पुलिस के कर्मचारी संबंधित स्टैंड में गये जहां से अपशब्द कहे जा रहे थे. रविवार को चौथे दिन के दूसरे सत्र के दौरान भारतीय खिलाड़ी मैदान के बीच में एकत्रित हो गये, जब स्क्वायर लेग बाउंड्री पर खड़े मो सिराज ने अपशब्द कहे जाने की शिकायत की. इसके बाद सुरक्षाकर्मी दर्शक दीर्घा में गये और अपशब्द कहने वाले व्यक्ति को ढूंढने लगे और फिर दर्शकों के एक समूह को स्टैंड से जाने को कहा गया. इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान">https://lagatar.in/blackout-in-pakistan-karachi-lahore-peshawar-islamabad-rawalpindi-immersed-in-darkness/16758/">पाकिस्तान

में Blackout, कराची, लाहौर, पेशावर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी अंधेरे में डूबे

आईसीसी ने निंदा की

आईसीसी से जारी बयान में कहा गया, ‘ आईसीसी सिडनी क्रिकेट मैदान में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान नस्लवाद की घटनाओं की कड़ी निंदा करता है और इसकी जांच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सभी आवश्यक समर्थन देने की पेशकश करता है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp