Search

जम्मू-कश्मीर : सैयद अली शाह गिलानी  सुपुर्द ए खाक किये गये,  इमरान खान ने भारत के खिलाफ जहर उगला

Srinagar : जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को गुरुवार सुबह 5 बजे सुपुर्द ए खाक किये जाने की खबर है. बता दें कि बुधवार रात उनका 92 साल की उम्र में निधन हो गया.  जानकारी के अनुसार गिलानी का अंतिम संस्कार सुबह 5 बजे जम्मू कश्मीर के हैदरपोरा में किया गया. हालांकि सैयद अली शाह गिलानी का परिवार की मांग थी कि उन्हें सुबह 10 बजे के करीब दफनाया जाये. बताया जाता है कि वे रिश्तेदारों को अंतिम संस्कार में बुलाना चाहते थे लेकिन प्रशासन से इसकी इजाजत नहीं मिली. सुरक्षा बल को अलर्ट पर रखा गया है.

  इमरान खान ने भारत के खिलाफ जहर उगला

अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी ने निधन पर पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के खिलाफ जहर उगला. इमरान खान ने गिलानी को पाकिस्‍तानी बताते हुए देश के झंडे को आधा झुकाने की घोषणा की और  एक दिन के राष्‍ट्रीय शोक का  ऐलान किया. पाकिस्‍तानी पीएम ने ट्वीट कर कहा कि कश्‍मीरी नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. गिलानी जीवनभर अपने लोगों और उनके आत्‍मनिर्णय के अधिकार के लिए लड़ते रहे. इमरान ने आरोप लगाया की भारत ने उन्‍हें कैद करके रखा और प्रताड़ित किया. जम्मू-कश्मीर में तीन दशकों से अधिक समय तक अलगाववादी मुहिम का नेतृत्व करने वाले सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बाद कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. ऐसा किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए किया गया है.

महबूबा मुफ्ती ने शोक जताया 

सैयद अली शाह गिलानी के परिवार में उनके दो बेटे और छह बेटियां हैं. उन्होंने 1968 में अपनी पहली पत्नी के निधन के बाद दोबारा शादी की थी. गिलानी पिछले करीब 20 साल से गुर्दे संबंधी बीमारी से पीड़ित थे.   पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गिलानी के निधन पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शोक व्यक्त किया है. इस क्रम में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया कि वह गिलानी के निधन की खबर से दुखी हैं. उन्होंने कहा, हम भले ही ज्यादातर चीजों पर सहमत नहीं थे, लेकिन मैं उनकी दृढ़ता और उनके भरोसे पर अडिग रहने के लिए उनका सम्मान करती हूं. पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने भी गिलानी के निधन पर शोक जाहिर किया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp