Search

सैयद आयशा विमेंस सिंगल टेनिस में बनीं प्रथम विजेता, हुई पुरस्कृत

Ranchi: रांची में पहली बार राज्य स्तरीय टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन खेल गांव में किया गया. इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें रांची की सैयद आयशा अहमद ने विमेंस सिंगल और मिक्स्ड डबल्स दोनों में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर अपना नाम रोशन किया. इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर सैयद आयशा अहमद ने न सिर्फ झारखंड, बल्कि पूरे देश का नाम गर्व से ऊंचा किया. उन्होंने कहा कि अब राज्य में टेनिस के लिए खिलाड़ियों के भविष्य की संभावना बढ़ी है और उम्मीद जताई कि हर साल राज्य स्तर पर टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/amit-shah-said-i-have-never-seen-a-liar-like-kejriwal-bjps-third-manifesto-released/">दिल्ली

चुनाव : बोले अमित शाह, केजरीवाल जैसा झूठा आदमी नहीं देखा, भाजपा ने तीसरा संकल्प पत्र जारी किया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp