Ranchi : 16 से 27 अक्टूबर तक खेले जा रहे घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 16वें एडिशन में गुरुवार को रांची में ग्रुप सी के चार मुकाबले खेले गए, जिसमें सौराष्ट्र, आंध्र, गुजरात और पंजाब ने अपने अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की. मुकाबलों में पांच बार 200 से अधिक का स्कोर हुआ.
सौराष्ट्र ने मणिपुर को 85 रनों से हराया
जेएससीए ओवल मैदान में सौराष्ट्र और मणिपुर के बीच खेले गए मुकाबले में सौराष्ट्र ने मणिपुर को 85 रनों से हराया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र की टीम ने हार्विक देसाई के नाबाद 55 गेंदों में 104 रन की मदद से 4 विकेट पर 240 रन जड़ दिए. विश्वराज सिंह जडेजा ने 29 गेंदों पर 69 रनों की तेज पारी खेली. मणिपुर की ओर से चिंगाखम ने 2 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपुर की टीम 5 विकेट पर 155 रन ही बना सकी. टीम की ओर से प्रायोजित सिंह ने सर्वाधिक 75 रनों की पारी खेली. सौराष्ट्र की ओर से कुशांग पटेल ने 2 विकेट लिए.
आंध्रा की अरुणाचल पर 145 रनों की बड़ी जीत
जेएससीए ओवल मैदान में दिन का दूसरा मुकाबला आंध्रा और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेला गया. जिसमे आंध्रा ने 145 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्रा की टीम ने 4 विकेट पर 228 रन बनाए. टीम की ओर से शाईक रशीद ने नाबाद 54 गेंदों में 100 रन और हनुमा बिहारी ने 49 रनों की पारी खेली. दूसरी पारी में आंध्रा के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए अरुणाचल को 8 विकेट पर 83 रन पर रोक दिया. आंध्रा की ओर से सीएच स्टीफन ने 10 रन देकर 3 विकेट, शशिकांत ने 7 रन देकर 2 विकेट झटके. अरुणाचल को और से नबन जोश ने सर्वाधिक 21 रनों की पारी खेली.
गुजरात ने गोवा को 15 रनों से मात दी
जेएससीए के मुख्य मैदान में गुजरात और गोवा के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने 15 रनों से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 7 विकेट खोकर 216 रन बनाए. टीम की ओर से उर्विल पटेल ने 46 सौरव चौहान ने 36 रनों की पारी खेली. गोवा की ओर से मोहित और अर्जुन तेंदुलकर ने 2- 2 विकेट लिए. हालांकि अर्जुन ने 4 ओवर में 57 रन खर्च किए. लक्ष्य का पीछा करते हुए गोवा गोवा की शुरुआत अच्छी हुई. केवी सिद्धार्थ ने 53 और अंत में दर्शन मिसाल ने 50 रनों की पारी खेली. लेकिन गुजरात के सेन पटेल के आगे टीम को जीत नही दिला सके और टीम 6 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी. सेन ने 4 विकेट झटके.
पंजाब ने रेलवे को 120 रन से हराया
जेएससीए मुख्य मैदान में खेले गए दिन के आखिरी मुकाबले में पंजाब ने रेलवे को 120 रनों से मात दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 5 विकेट पर 218 रन बनाए. टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 82 रनों की पारी खेली. वहीं रेलवे की ओर से आकाश ने 2 विकेट लिए. दूसरी पारी में पंजाब के हरप्रीत और मयंक मारकंडे (3- 3 विकेट )के आगे रेलवे की टीम टीक नहीं पाई और 98 रन पर ऑल आउट हो गई. रेलवे की ओर से विवेक ने सर्वाधिक 20 रन बनाए.
इसे भी पढ़ें –आरआर स्पोर्टिंग क्लब, रातू रोड का पट खुला, सीएम हेमंत ने कल्पना सोरेन के साथ किया उद्घाटन