alt="" width="883" height="1280" />
alt="" width="920" height="1080" />
alt="" width="960" height="1280" />
alt="" width="1280" height="720" /> विद्यार्थियों की मांग है कि सिलेबस जल्द जारी करें और 25% कटौती के साथ इस बार कंप्यूटर साइंस की परीक्षा ली जाये. जेपी कुशवाहा इंटर कॉलेज के 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले गिरिडीह के छात्र प्रवीण कुमार रॉय ने बताया कि कंप्यूटर साइंस में दो प्रकार से परीक्षा लेनी है, आधा अंक ऑब्जेक्टिव और आधा अंक सब्जेक्टिव होने हैं. लेकिन अब तक ऑब्जेक्टिव और ना ही सब्जेक्टिव विषयों के लिए सिलेबस जारी किया गया है. विद्यार्थियों में सिलेबस जारी नहीं करने पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. साथ ही अच्छे अंक लाने के लिए किन विषयों की अधिक तैयारी की जाए यह भी बड़ा उलझन बना हुआ है. प्रवीण ने कहा कि झारखंड एकेडमी द्वारा आनन-फानन में परीक्षाएं ली जा रही हैं. लेकिन इस बार परीक्षाओं में कई प्रकार की त्रुटि यहां देखने को मिल रही है. इस बार का रिजल्ट भी झारखंड के विद्यार्थियों के लिए बेहतर नहीं होगा.20 हजार से अधिक विद्यार्थी होंगे प्रभावित. झारखंड एकेडमी काउंसिल द्वारा इंटरमीडिएट में कंप्यूटर साइंस विषय के लिए सिलेबस जारी नहीं किया गया है. सिलेबस जारी नहीं करने से झारखंड के 20 हजार से अधिक कंप्यूटर साइंस विषय की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी प्रभावित होंगे. विद्यार्थियों ने कहा कि अब तक गेस पेपर तक कंप्यूटर साइंस विषय के लिए जारी नहीं किया गया है. इसे भी पढ़ें-राष्ट्रवाद">https://lagatar.in/while-talking-about-nationalism-the-director-of-the-kashmir-files-started-talking-about-business-and-profit/">राष्ट्रवाद
की बात करते-करते बिजनेस व मुनाफे की बात करने लगे “द कश्मीर फाइल्स” के डायरेक्टर [wpse_comments_template]

Leave a Comment