पर जाकर सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं आवेदन देने की अंतिम तिथि 20 सितंबर है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार">http://www.cuj.ac.in">
www.cuj.ac.in या https://cujadm.samarth.edu.in/">https://cujadm.samarth.edu.in/">https://cujadm.samarth.edu.in/
पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. (पढ़ें, लातेहार">https://lagatar.in/latehar-auto-drivers-are-flouting-traffic-rules-accidents-are-happening-every-day/">लातेहार
: यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे ऑटो चालक, आये दिन हो रहीं दुर्घटनाएं)
रिसर्च मैथडोलॉजी और संबंधित विषय से पूछे जायेंगे प्रश्न
सीयूजेआरईटी में आवेदन करने के लिए आयु सीमा नहीं है. पीएचडी प्रोग्राम में नामांकन के लिए अभ्यार्थियों के पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए. परीक्षा में रिसर्च मैथडोलॉजी और संबंधित विषय से कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी. भाषा का पेपर छोड़कर सीयूजेआरईटी-2023 परीक्षा अंग्रेजी भाषा में होगी. इसे भी पढ़ें : शरद">https://lagatar.in/ndia-coordination-committee-meeting-at-sharad-pawars-house-this-evening-brainstorming-on-election-strategy-against-modi/">शरदपवार के घर INDIA कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक आज शाम, मोदी सरकार के खिलाफ चुनावी रणनीति पर मंथन होगा
पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले सीयूजे की ऑफिशियल वेबसाइटwww.cuj.ac.in">http://www.cuj.ac.in">www.cuj.ac.in
या https://cujadm.samarth.edu.in/">https://cujadm.samarth.edu.in/">https://cujadm.samarth.edu.in/
पर जाये. - अब रजिस्ट्रेशन पेज क्लिक कर डिटेल्स भरें.
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉग इन करें और फॉर्म भरें.
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड और आवेदन शुल्क जमा करें.
- फॉर्न सब्मिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.
Leave a Comment