Search

चिड़िया अयस्क खान में ठेकाकर्मियों की सांकेतिक भूख हड़ताल तीसरे दिन समाप्त

Manoharpur : चिड़िया अयस्क खान में ठेका कर्मियों की पांच सूत्री मांगों को लेकर पांच दिनों तक चलने वाले सांकेतिक अनशन को गुरुवार को समाप्त कर दिया गया. भूख हड़ताल उपाध्यक्ष इंटक गुुआ सह प्रदेश इंटक संगठन सचिव दिलबाग सिंह एवं जोनल सचिव इंटक गुुआ सह प्रदेश इंटक सचिव दूचा टोप्पो के हस्तक्षेप से सेल प्रबंधन के लिखित आश्वासन के बाद तीसरे दिन समाप्त हो गई. इस मौके पर अनशन में बैठे लोगों को जूस पिलाकर हड़ताल तुड़वाया गया. दिलबाग सिंह की अध्यक्षता में यूनियन पदाधिकारी सेल प्रबंधन से मिले. जिसमें प्रबंधन ने ठेका श्रमिकों के मुद्दो को एक महीने के अंदर उच्च स्तरीय बैठक कर सुलझाने का लिखित आश्वासन दिया. बैठक में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक चिड़िया एमकेटीपी दत्ता, उप महाप्रबंधक जयदीप सोम, सहायक महाप्रबंधक विपिन खेस, सहायक प्रबंधक एसएस. राव तथा यूनियन की ओर से दिलबाग सिंह, दूचा टोप्पो, नवल किशोर सिंह, बिनोद कुमार सिंह, रोशन कांडूलना, रोशन भेंगरा, सोहम समद, गणेश हरिजन,दीपक पात्रों एवं अन्य अनेक श्रमिक मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp