Ranchi : रांची जिला के नगड़ी प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी टुंडूल पंचायत के कुम्हार टोली और मठ टोली में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है. हालांकि मठ टोली के लोगों ने बताया कि उनके गांव में कई लोगों को खांसी, सर्दी व बुखार जैसे लक्षण हैं. हालांकि गांव के लोग सजग हैं. खुद अपने गांव व आसपास साफ- सफाई का खयाल रखते हैं. इसलिए यहां के लोग फिलहाल गंभीर बीमारी से बचे हुए हैं. यहां की 75 प्रतिशत आबादी कोरोना वैक्सीन की डबल डोज ले चुकी है. हालांकि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जागरुकता के लिए स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम यहां नहीं पहुंची है.
मठ टोली में जांच नहीं हो पा रही
मठ टोली की आबादी लगभग 1000 है. 80 प्रतिशत लोगों ने डबल डोज ले ली है. लेकिन यहां के कई लोगों में सर्दी, जुकाम, खांसी व बुखार के लक्षण मिले हैं. लेकिन पंचायत में जांच शिविर नहीं लगने के कारण इनकी जांच नहीं हो पा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि वे रांची जाकर जांच कराने में असमर्थ हैं. जिस कारण वर्तमान में करोना की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. गांव में अभी एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है.
कुम्हार टोली में सबकुछ ठीक
कुम्हार टोली में लगभग 500 की आबादी रहती है. गांव में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है. गांव में किसी को खांसी, सर्दी – बुखार या कोरोना के लक्षण नहीं हैं.
कोरोना जांच शिविर लगाया जायेगा : मुखिया
दक्षिण टुंडूल की मुखिया ने बताया कि पंचायत में जांच शिविर लगाने के लिए वीडीओ से बात हो गई है. बहुत जल्द पंचायत में कोरोना जांच शिविर लगाया जायेगा. हालांकि दोनों गांवों में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है. इसके लिए तैयारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – रांची : कोविड संबंधी परामर्श के लिए इन डॉक्टर्स से करें संपर्क