बिना किसी नुकसान के 58 रन तक पहुंचाया
धीमी शुरूआत के बाद इंग्लैंड ने दूसरे ओवर में खुलकर खेलना शुरू किया जब कप्तान जोस बटलर ने रोमारियो शेपर्ड को दो चौके लगाये . वहीं साल्ट ने अगले ओवर में आंद्रे रसेल को छक्का जड़ा . दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखते हुए पावरप्ले के छह ओवर में स्कोर बिना किसी नुकसान के 58 रन तक पहुंचाया . आफ स्पिनर रोस्टन चेस ने मेजबान को पहली सफलता दिलाई जब बटलर 108 . 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली उनकी गेंद पर चकमा खाकर पगबाधा आउट हो गए . इसके बाद हालांकि साल्ट और बेयरस्टो ने टीम को आसानी से जीत तक पहुंचाया .शुरूआत शानदार रही
इससे पहले वेस्टइंडीज की शुरूआत शानदार रही जब ब्रेंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने पांचवें ओवर तक बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिये थे . किंग को सैम कुरेन की गेंद बाजू में लगी और चोटिल होने के कारण उन्हें मैदान से जाना पड़ा . शानदार फॉर्म में चल रहे पूरन इसके बाद क्रीज पर आये और उन्होंने चार्ल्स के साथ पावरप्ले में 54 रन तक स्कोर पहुंचाया . पूरन ने आठवें ओवर में मार्क वुडको छक्का लगाया लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वापसी की . चार्ल्स ने रशीद को छक्का लगाया लेकिन अगले ओवर में मोईन अली ने उन्हें लांग आन पर हैरी ब्रूक के हाथों लपकवाया . चार्ल्स ने 34 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाये . कप्तान रोवमैन पॉवेल ने आफ स्पिनर अली को छक्का लगाया और लियाम लिविंगस्टोन को पांच गेंद में तीन छक्के जड़े . लिविंगस्टोन ने हालांकि अपनी आखिरी गेंद पर उन्हें आउट किया . पॉवेल ने 17 गेंद में 36 रन बनाये . आर्चर ने पूरन (32 गेंद में 36 रन) को पवेलियन भेजा . शेरफेन रदरफोर्ड ने आखिरी ओवरों में 15 गेंद में नाबाद 28 रन बनाये . इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-appointment-scam-hc-hearing-completed-verdict-reserved/">झारखंडविधानसभा नियुक्ति घोटाला: HC सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित [wpse_comments_template]
Leave a Comment