इंग्लैंड ने बेहतर रन रेट के आधार पर दूसरा स्थान हासिल किया
ऑस्ट्रेलिया ने अपने चारों मैच जीते जबकि इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के समान पांच अंक रहे. इंग्लैंड ने बेहतर रन रेट के आधार पर दूसरा स्थान हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने मैच के बाद कहा,‘‘हमने अपनी रणनीति पर बने रहने पर बात की थी. स्कॉटलैंड की टीम अच्छी है. उन्होंने काफी सुधार किया है और हम निश्चित तौर पर उन्हें सम्मान देना चाहते थे. उन्होंने कहा कि हम अपनी लय बनाए रखना चाहते थे. हमें जब भी चुनौती मिली हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. आज भी ऐसा ही हुआ. हमारे लिए यह अच्छा अनुभव था. अब हम नए सिरे से शुरुआत करेंगे. बड़े लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (01), कप्तान मार्श (08) और ग्लेन मैक्सवेल (11) के विकेट जल्दी गंवा दिए. स्कॉटलैंड के गेंदबाज हालांकि हेड और स्टोइनिस पर दबाव नहीं बना पाए जिन्होंने 44 गेंद पर 80 रन की साझेदारी की. हेड ने 49 गेंद की अपनी पारी में 5 चौके और चार छक्के लगाए. स्टोइनिस ने अधिक आक्रामक रवैया अपनाया. उन्होंने अपनी पारी में 29 गेंद का सामना किया तथा 9 चौके और दो छक्के लगाए. आखिर में टिम डेविड ने 14 गेंद पर नाबाद 24 रन बनाए और विजयी छक्का लगाया.प्रदर्शन पर गर्व होना चाहिए
स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बैरिंगटन ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन पर गर्व होना चाहिए. हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाया. हमने यहां काफी कुछ सीखा. निश्चित तौर पर हम जिस तरह की स्थिति में थे उससे थोड़ा निराशा हुई. हमें क्वालीफाई करना चाहिए था लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए. इससे पहले स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का डटकर सामना किया. स्कॉटलैंड की पारी का आकर्षण ब्रैंडन मैकमुलेन की 34 गेंद पर खेली गई 60 रन की पारी रही, जिसमें उन्होंने दो चौके और छह छक्के लगाए. एस्टन एगर ने पहले ओवर में माइकल जोन्स को दो रन पर आउट कर दिया था, लेकिन मैकमुलेन और जॉर्ज मुनसे ने दूसरे विकेट के लिए 48 गेंदों में 89 रन की साझेदारी करके स्कॉटलैंड को वापसी दिलाई. मैकमुलेन ने अधिक आक्रामक रवैया अपनाया, लेकिन मुनसे ने 23 गेंद पर 35 रन बनाकर अपनी भूमिका बखूबी निभाई. उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके लगाए. कप्तान बैरिंगटन ने 31 गेंदों में दो छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 42 रन बनाकर अच्छा योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम पांच ओवर में केवल 42 रन दिए. इसे भी पढें- Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-water-supply-stopped-in-36-railway-quarters-of-barajamda-for-seven-days/">Chakradharpur: बड़ाजामदा के 36 रेलवे क्वार्टरों में सात दिन से जलापूर्ति ठप्प [wpse_comments_template]
Leave a Comment