Ranchi : टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया. इस टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही मुख्य कोच के तौर पर भारतीय टीम के साथ राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया, जिन्होंने आधुनिक क्रिकेट कोचिंग के भारी दबाव के बीच भी गरिमा और शालीनता से कामयाबी तक के सफर की बानगी दी.
रोहित और कोहली के संन्यास के साथ एक युग का हुआ अंत
टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की. रोहित और कोहली के संन्यास के साथ एक युग का अंत हुआ. कोहली और रोहित का टीम इंडिया में काफी शानदार प्रदर्शन रहा है. कोहली ने टी20 इंटरनेशनल कई रिकॉर्ड बनाये हैं, जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी चुनौती होगी. कोहली के बाद टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गयी थी, जिसको उन्होंने बखूबी निभाया. इस जीत के साथ रोहित बतौर कप्तान सफल रहे हैं.
पहली बार पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही टीम बनी चैंपियन
बता दें कि 2007 की चैंपियन भारत ने बारबाडोस में खेले गये टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में पहली बार फाइनल में पहुंचने वाली दक्षिण अफ्रीका को सात रन से मात दी. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई थी और भारतीय टीम पहले ही संस्करण में चैंपियन बनी थी. इस बार टी20 वर्ल्ड कप का नौवां संस्करण था. पिछले आठ संस्करण में कभी ऐसा नहीं हुआ कि पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही टीम चैंपियन बनी हो. यानी कोई टीम एक भी मैच न गंवाते हुए चैंपियन बनी हो. लेकिन टीम इंडिया ने यह कर दिखाया है. 2007 से लेकर 2022 टी20 वर्ल्ड कप तक चैंपियन बनने वाली टीम ने अभियान के दौरान कोई न कोई मैच जरूर गंवाया है. लेकिन भारत ने फाइनल तक के अभियान में कोई भी मैच नहीं गंवाया है. उसने आठ (सभी) मैच जीते है.
Leave a Reply