Lagatar desk : भारतीय क्रिकेट के नए चमकते सितारे और टी-20 इंटरनेशनल में नंबर 1 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बुधवार शाम आयोजित हुए फैशन शो में अपना जलवा बिखेरा. दिल्ली में आयोजित ‘इंडिया कोचर वीक 2025’ के ग्रैंड फिनाले में अभिषेक ने मशहूर डिजाइनर जे. जे. वलाया के लिए शो स्टॉपर बनकर रैंप वॉक किया.
परंपरागत अंदाज में जीता दिल
24 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज़ को आमतौर पर क्रिकेट मैदान पर आक्रामक अंदाज़ में देखा जाता है, लेकिन इस बार उन्होंने फैशन की दुनिया में अपने ट्रेडिशनल लुक से सभी का दिल जीत लिया.अभिषेक ने क्रीम कलर का कढ़ाईदार कुर्ता, चूड़ीदार पायजामा और उसी थीम का बनारसी जैकेट पहना था, जिसे पंजाबी जूतियों के साथ स्टाइल किया गया. रैंप पर उनका आत्मविश्वास और शालीनता देखते ही बन रही थी.
टी 20 में हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि
दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक शर्मा का ये फैशन डेब्यू उसी दिन हुआ, जब उन्हें आधिकारिक रूप से ICC T20I बल्लेबाज़ी रैंकिंग में नंबर 1 घोषित किया गया.वे ये मुकाम हासिल करने वाले तीसरे भारतीय पुरुष क्रिकेटर बने हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को पछाड़कर यह स्थान प्राप्त किया है.
अभिषेक ने अब तक केवल 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 193.84 है, जो मौजूदा दौर में सबसे बेहतरीन में से एक है. दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ हालिया पारियों ने उन्हें शीर्ष पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
इब्राहिम अली खान और राशा ठडानी ने भी बिखेरा जलवा
फैशन शो में अभिषेक के अलावा फिल्मी जगत के सितारों की भी चमक दिखाई दी.सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी ने भी जे. जे. वलाया के डिज़ाइनर कलेक्शन में रैंप वॉक कर सभी को आकर्षित किया. दोनों की जोड़ी ने ग्रैंड फिनाले को और भी खास बना दिया.
बॉलीवुड सितारों की रही मौजूदगी
‘इंडिया कोचर वीक 2025’ में इस साल कई बॉलीवुड सितारे रैंप वॉक कर चुके हैं. इनमें अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, तारा सुतारिया, सारा अली खान, खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर के नाम शामिल हैं.
भारतीय बल्लेबाज़ों का जलवा
टी20 रैंकिंग में अन्य भारतीय बल्लेबाज़ों की बात करें तो तिलक वर्मा तीसरे और सूर्यकुमार यादव छठे स्थान पर हैं. वहीं, यशस्वी जायसवाल भी टॉप 15 के करीब पहुंच चुके हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment