Search

टी20 क्रिकेट : रांची में भी भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया, सीरीज पर भी कब्जा

Ranchi : भारतीय टीम ने शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट के दूसरे मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. यहां जेएससीए स्टेडियम खेले मैच में भारतीय  टीम ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से पराजित कर दिया. विजेता टीम ने 17.2 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.  इस जीत के साथ ही  तीन मैचों की श्रंखला भी भारतीय टीम ने 2-0 से जीत ली. इससे पहले जयपुर में भारतीय टीम एक मैच जीत चुकी है. इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कोलकाता में 21 नवंबर को खेला जाएगा. इसे भी पढ़ें-हाजीपुर">https://lagatar.in/attack-on-police-team-that-went-to-arrest-liquor-mafia-in-hajipur-many-policemen-injured/">हाजीपुर

में शराब माफिया को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी जख्मी

राहुल और रोहित शर्मा ने शतकीय साझेदारी भी निभाई

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/123-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> भारतीय टीम की जीत में केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही. राहुल ने 65 की दमदार पारी खेली. वही रोहित शर्मा ने  36 गेंदों का समना कर 55 रन बनाये. इन दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय टीम की जीत का मार्ग प्रशस्त किया.  राहुल और रोहित शर्मा ने शतकीय साझेदारी भी निभाई. 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर न्यूजीलैंड को पहली सफलता मिली जब केएल राहुल को टिम साउदी ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट कराया. राहुल ने 49 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल हैं. वहीं भारतीय गेंदबाजों ने भी सधी हुई गेंदबाजी कर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका.इससे पूर्व न्यूजीलैंड की टीम ने   भारत के सामने जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य रखा . टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम  छह विकेट पर 153 रन बनायी. इसे भी पढ़ें-ट्रेनों">https://lagatar.in/now-cooked-food-will-be-available-in-trains-railways-is-going-to-start-again/">ट्रेनों

में अब मिलेगा पका हुआ खाना, रेलवे फिर शुरू करने जा रही सुविधा

भारतीय गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/45-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> भारतीय गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की और मेहमान टीम को खुलकर खेलने नहीं दिया. न्यूजीलैंड की टीम की शुरूआत अच्छी रही. लेकिन बाद के ओवरों में उसके बल्लेबाज विकेट पर टिक कर रन नहीं बना पाये और दबाव में वेकेट गंवाते गये. यही वजह रही कि कीवी के खिलाड़ी बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे. न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम की ओर से अपना डेब्यू कर रहे हर्षल पटेल ने दो विकेट लिये.  20 ओवरों में न्यूजीलैंड की टीम छह विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी.जेएससीए स्टेडियम शुक्रवार को दर्शकों से खचाखच भरा था. झारखंड के हर हिस्से से खेल प्रेमी मैच देखने के लिये पहुंचे थे. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=NYmloaZQ3GU

भुवनेश्वर कुमार की बॉल पर टूट गया न्यूजीलैंड के खिलाड़ी का बैट

पहली पारी के 18वें ओवर में एक अजीब वाकया हुआ. भारतीय बॉलर भुवनेश्वर कुमार जब अपने स्पेल के अंतिम ओवर में जेम्स नीशाम को गेंदबाजी कर रहे थे. तभी ओवर की पांचवीं गेंद भुवनेश्वर कुमार ने फुल लेंथ पर डाली जिसे नीशाम ने बाउंड्री के पार पहुंचाने की कोशिश की, बॉल नीशाम के बल्ले के नीचे वाले हिस्से में लगी जिससे नीशाम का बैट ही टूट गया. इस वाकये के बाद जेम्स नीशाम के साथी खिलाड़ी भी ड्रेसिंग रूम में हैरान नजर आए. टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ड्रेंसिंग रुम में बैठे हुए हैरानी से इस वाक्ये को देखते रहे. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/nagar-kirtan-did-not-come-out-in-jamshedpur-monolithic-recitation-and-shabad-kirtan-took-place-in-gurudwaras/">जमशेदपुर

में नहीं निकला नगर कीर्तन, गुरुद्वारों में हुआ अखंड पाठ और शबद कीर्तन

हेमा मुंडा की बनायी टोपी का क्रेज

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/55555522.jpg"

alt="" width="1600" height="1200" /> मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम के बाहर पत्तों से बनी टोपी को लेकर दर्शकों में अलग ही क्रेज़ देखने को मिला. इस अलग दिखने वाले टोपी को रांची की ही रहने वाली हेमा मुंडा ने  बनाया है. एक टोपी की कीमत 100 रुपये थीऔर लोग इसे खरीद भी रहे थे. इसे भी पढ़ें-गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-50-people-of-kanchanpur-panchayat-joined-jmm/">गढ़वा

: कंचनपुर पंचायत के 50 लोगों ने झामुमो का दामन थामा

 पूरे सख्ती से पालन हो रहा है कोविड प्रोटोकॉल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/00009.jpg"

alt="" width="1152" height="864" /> मैच देखने के लिए जितने भी दर्शक पहुंचे थे उनकी सख्ती से जांच की गयी.. पहले उनकी डबल डोस वैक्सीन की रिपोर्ट देखी जा रही थी और रिपोर्ट नहीं होने पर आरटीपीसीआर रिपोर्ट ली जा रही थी. दर्शकों को मोबाइल और पर्स के अलावा कोई अन्य चीज़ अंदर ले  जाने की इजाजत नहीं थी. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp