Ranchi : भारत-न्यूजीलैंड अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच के लिए खिलाड़ी और रांची जेएससीए स्टेडियम तैयार है. इसके साथ ही खेल प्रेमी भी कल के मैच के लिए काफी उत्सुक हैं. कोविड काल में बाद रांची में हो रहे पहले मैच को लेकर लोगों की उत्सुकता टिकट के दौरान ही देखने को मिल गयी थी. मैच के दौरान शहर में विधि-व्यवस्था व शांति बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां कर ली है. खिलाड़ियों के रहने-घूमने, आने-जाने से लेकर दर्शकों के स्टेडियम में प्रवेश, पार्किंग और सुरक्षा सभी के लिए प्रशासन ने दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती कर दी है. मैच के दिन विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिनियुक्तियां शुक्रवार सुबह 11 बजे से खिलाड़ियों के लौटने से लेकर भीड़ के चले जाने तक मान्य है.
इसे भी पढ़ें – मैच से हटे संकट के बादल, हाईकोर्ट ने मैच रद्द करने से किया इंकार, सरकार से पूछा- ऐसी क्या परिस्थिति आ गई की इमरजेंसी पावर यूज करना पड़ा
विभिन्न गेटों पर 60-60 पुलिस बल तैनात रहेंगे
होटल में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए दो शिफ्ट में एक-एक मैजिस्ट्रेट के साथ लगभग विभिन्न गेटों पर 60-60 पुलिस बल तैनात किये गये हैं. खिलाड़ियों के होटल से स्टेडिटम तक के रास्ते में यातायात व्यवस्था में परेशानी न हो और उनकी सुरक्षा की दृष्टि से लगभग 130 पुलिस पदाधिकारियों और बल की नियुक्ति की गयी है. वहीं पार्किंग की व्यवस्था के लिए 100 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों और बल की नियुक्ति की गयी है.
इसे भी पढ़ें – मरीजों के लिए राहत : ट्रामा सेंटर को कोविड अस्पताल से किया गया मुक्त
स्टेडियम के बाहर और आस-पास के लिए 300 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों और बल तैनात रहेंगे. वहीं स्टेडियम के अंदर विभिन्न विंगों और पवेलियनों में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए 21 मैजिस्ट्रेट के साथ ही 200 से 250 पुलिस पदाधिकारियों और बल तैनात रहेंगे. इसके अलावा कंट्रोल रुम, पेट्रोलिंग सहित अन्य कुछ स्थनों पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए भी लगभग 100 पुलिस पदाधिकारियों और बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
तलाशी के बाद ही मिलेगा दर्शकों को प्रवेश
प्रशासन का मानना है कि चूंकि रांची में मैच के प्रति क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह और उत्सुकता स्वाभाविक है, ऐसी परिस्थिति में प्रसासन ने मैच देखने के इच्छुक दर्शकों की संख्या काफी अधिक होने की संभावना जतायी है. उसका मानना है कि दर्शक स्टेडियम के अंदर बलपूर्वक प्रवेश करने का हरसंभव प्रयास कर सकते हैं. मैच के सफलतापूर्वक संचालन के लिए जरूरी है कि जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम के भीतर बिना टिकट या पास प्राप्त किये हुए कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं करे. दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मी स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर दर्शकों की तलाशी लेंगे.
इन चीजें के साथ स्टेडियम में प्रवेश करने पर रोक
दर्शक स्टेडियम के अंदर किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, बोतल, पटाखा, ट्रांजिस्टर, कैमरा, झोला, फेंकने लायक सामान लेकर नहीं जा सकते. इसके अलावा वे फल, अंडा, पेन, अखबार, सिगरेट, खैनी सहित अन्य आपत्तिजनक या अनधिकृत सामान को लेकर प्रवेश नहीं कर सकते.
इसे भी पढ़ें – झारखंड राज्य वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 27 नवम्बर को रांची में