Lagatar Desk: एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त जीत हासिल कर टी-20 सीरीज जीत ली है. इंग्लैंड को भारत ने 170 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन भारत की दमदार बॉलिंग के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों की एक ना चली और भारत ने इस मैच को 49 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेलते हुए 31 रन बनाया. वहीं ऋषभ पंत ने 26 रनों का योगदान दिया. सबसे अधिक रन रवींद्र जडेजा ने बनाया. उन्होंने 29 गेंदों में 46 रन की पारी खेली.
इसे पढ़ें- अयोध्या में फिल्मी रामलीलाः भाग्यश्री निभाएंगी शबरी का किरदार, राहुल बनेंगे राम
भुवनेश्वर कुमार ने झटके तीन विकेट
बॉलिंग में टीम इंडिया ने दम दिखाया. सबसे सफल बॉलर रहे भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के तीन विकेट झटके. उन्होंने अपने स्पेल में सिर्फ 15 रन दिये. वहीं जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिये. हार्दिक पांड्या और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली: PM मोदी से मिले शिंदे-फड़णवीस, महाराष्ट्र को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का वादा
इंग्लैंड की टीम सिर्फ 121 पर ऑल आउट
भारत ने इंग्लैंड को 171 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 121 रन पर ढेर हो गई. भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड के बैट्समैन हाफते नजर आये.
Leave a Reply