Search

T20 World Cup : आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला 14 नवम्बर को

Dubai  :  टी20 विश्वकाप क्रिकेट का फाइनल मैच अब आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला  जायेगा. गुरुवार को आस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तािन को पांच विकेट से पराजित कर फाइनल खेलने का श्रेय अर्जित कर लिया. फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम  में खेला जाएगा. इससे साफ है कि इस बार एक नयी विश्व विजेता टीम मिलने जा रही है. टी20 खिताब पर अब तक वेस्टइंडीज ने 2, जबकि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड ने 1-1 बार कब्जा जमाया है. पहली बार खिताब के लिए भिड़ेगी न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड की टीम टी20 विश्व कप इतिहास में पहली बार फाइनल मुकाबला खेलने जा रही है. इस टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड पर 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने वनडे विश्व कप-2019 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से मिली हार का बदला भी लिया. न्यूजीलैंड तीन साल में तीसरी बार फाइनल खेलने जा रही है. इसी साल न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया है दूसरी बार फाइनल में उतरेगी ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं किया है. ऑस्ट्रेलिया को साल 2010 में इंग्लैंड ने फाइनल मैच में 7 विकेट से मात दी थी, जिसके बाद इस टीम के पास एक बार फिर ‘अच्छा मौका है न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, मार्क चैपमन, जेम्स नीशम, टॉड एश्ले, डारयल मिचेल, मिचेल सेंटनर, डेवोन कॉन्वे, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट, ट्रेंट बोल्ट, कायल जैमिसन, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम जांपा. आस्ट्रेलिया की टीम आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस (उप कप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जांपा. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp