LagatarDesk: अक्सर बॉलीवुड में स्टार्स को social media अकाउंट हैकिंग का सामना करना पड़ता है. हाल में कुछ समय से बॉलीवुड के कई famous celebs के social media अकाउंट हैक होने की खबरें आ रही हैं. एक्टर्स को हैकिंग का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: झारखंड में ठंड कम होते ही चेन्नई से आयेंगे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो
बॉलीवुड एक्ट्रेस Tabbu का भी insta account हैक हो गया है. इसकी जानकारी Tabbu ने खुद अपने instagram story के जरिये दी है.
तब्बू ने Instagran Story में किया सचेत
तब्बू ने अपने instagram story पर सभी फॉलोअर्स के लिए एक मैसेज शेयर किया है. उन्होंने जानकारी देते हुए सभी को कहा है, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किये गये किसी भी लिंक पर क्लिक न करें.
ये एक्टर्स कर चुके हैकिंग का सामना
Sushmita Sen ने भी इसी तरह का मैसेज शेयर करते हुए अपने account हैकिंग की जानकारी दी थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि कुछ बेवकूफों ने उनकी बेटी Renee Sen का insta account हैक कर लिया था. स्क्रीनशॉट की फोटो शेयर करते हुए Sushmita ने लिखा था- ‘हैक्ड. कृप्या ध्यान दें, मेरी बेटी Renee का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किया गया है. जिन्हें अभी तक यह एहसास भी नहीं हुआ कि Renee एक नयी शुरुआत कर खुश है. मैं उन लोगों के लिए बुरा महसूस कर रही हूं’.
इसे भी पढ़ें: नशा के खिलाफ बीते 10 साल की तुलना में पिछले साल हुई सबसे ज्यादा गिरफ्तारी और मामले दर्ज
इनके साथ-साथ Esha Deol, Farah Khan और एक्टर Vikrant Messy का भी हैक अलर्ट मैसेज सामने आया था.
भूल भुलैया 2 में आयेंगी नजर तब्बू
अभिनेत्री तब्बू के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वह आखिरी बार फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में नजर आयी थीं. इस फिल्म में Saif Ali Khan और Alaya Furniturewala ने भी मुख्य भूमिका निभायी थी. Alaya Furniturewala एक्ट्रेस Pooja Bedi की बेटी और एक्टर Kbir Bedi की पोती हैं. इन दिनों Tabbu हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में Kartik Aryan और Kiara Advani भी लीड रोल में होंगे. यह फिल्म Anees Bazmee के निर्देशन में बन रही है.