Ranchi : हजारीबाग में आयोजित प्रथम रैंकिंग झारखंड राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन सह पुरस्कार वितरण रविवार को हुआ. पुरूष वर्ग में शिवाजी एवं महिला वर्ग में अर्चिता चैंपियन बने. महिला वर्ग में अर्चिता देने रांची की निर्मला कुमारी करकी को 4-0 (11-7, 11-2, 12-10, 11-6) से जबकि पुरुष वर्ग के कड़े मुकाबले में बोकारो के शिवाजी राय ने रांची के शत्रुंजय चक्रवर्ती को 4-2(13-11, 11-5, 7-11, 11-3, 8-11, 13-11) से मात दी. समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, विशिष्ट अतिथि विनोद झुनझुनवाला, झारखंड राज्य टेबल टेनिस संघ के मुख्य संरक्षक जयकुमार सिन्हा, सचिव समरजीत सिंह, रामगढ़ जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव राकेश कुमार मिश्रा ने खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में झारखंड राज्य टेबल टेनिस संघ के कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, हजारीबाग जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, सचिव भैया मुरारी सिन्हा समेत एसोसिएशन के सभी लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें -पहली">https://lagatar.in/womens-football-league-organized-for-the-first-time-in-ranchi-inauguration-on-june-20-19-teams-taking-part/">पहली
बार रांची में महिला फुटबॉल लीग का आयोजन, 20 जून को उद्घाटन,19 टीमें ले रही हिस्सा विभिन्न आयु वर्ग के खेले गये मुकाबले के परिणाम
अंडर 15 बालक वर्ग के फाइनल में रांची के अर्थ घोष ने रांची के अलीशाद खान को 3-1 ( 11-7,11-9,8-11,11-9) से मात दी. अंडर 15 बालिका वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की अंशिका महाजन ने हजारीबाग जिले के आण्वी गोयल को 3-0 (11-6, 11-8,11-5) से पराजित किया. अंडर 17 बालिका वर्ग में अर्चिता डे ने गढ़वा की अंजली कुमारी को 3-0 (11-9,11-9,11-7) से परास्त किया. अंडर 17 बालक वर्ग में गढ़वा के अनिमेष कुमार पांडे ने गढ़वा के ही नीतीश कुमार मेहता को 3-1 (11-4,5-11,12-10,15-13) से मात दी. अंडर 19 बालक वर्ग में गढ़वा के नीतीश कुमार मेहता ने हजारीबाग के प्रतीक अग्रवाल को 3-0(11-6, 11-6, 12-10 ) को हराया. अंडर-19 बालिका वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की अर्चिता देने गढ़वा की अंजली कुमारी को 3-0(11-9, 11-7, 11-6) से पराजित किया. इसे भी पढ़ें -झामुमो">https://lagatar.in/political-stir-due-to-viral-letter-of-jmm-mla-sameer-mohanty/">झामुमो
विधायक समीर मोहंती की वायरल चिट्ठी से सियासी हलचल [wpse_comments_template]
Leave a Comment