class="size-full wp-image-1017102 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/2-73.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> वहीं श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन को शिव बारात में शामिल होने के लिए न्योता दिया. इस दौरान महासमिति के अध्यक्ष राजेश साहू ने अंगवस्त्र व पहाड़ी बाबा का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया. बताया कि पहाड़ी मंदिर मुख्य द्वार से दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भगवान शिव को आरती कर बारात को रवाना करेंगे. जो गाड़ीखाना चौक, अपर बाज़ार, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, गांधी चौक, महावीर चौक, रातू रोड चौक होते हुए पिस्का मोड़ शिव-पार्वती मंदिर पहुंचेगी. यहां पर विधिवत शिव-पार्वती का विवाह संपन्न होगा. मौके पर राजेश साहू, दयानन्द शर्मा, बादल सिंह, दीपक नंन्दा, राजकुमार तलेजा, शुभाशीष चटर्जी, राजीव वर्मा, राम सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
श्री महावीर मंदिर के तृतीय वर्षगांठ पर निकाली गई कलश यात्रा
श्री श्री महावीर मंदिर, बुटी के तृतीय वर्षगांठ का आयोजन हुआ. इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जो श्री श्री महावीर मंदिर के प्रांगण से शुरू हुआ और बूटी स्कूल, पीतांबरा पैलेस, चौधरी पंप होते हुए जुमार नदी पहुंचा. यहां पर विधि विधान से पूजा पाठ किया गया. शिवम शास्त्री व गिरिधारी पांडे ने पूजा पाठ किया. इसके बाद जल उठाकर नगर भ्रमण किया गया. श्री महावीर मंदिर के पूजा स्थल में कलश को पंडित गिरिधारी पांडे ने स्थापित कराया. कलश यात्रा के बाद वैदिक पूजन, मंडप प्रवेश, संध्या आरती की गई. शाम 6:30 बजे से खीर भोग का वितरण किया गया. मौके पर अध्यक्ष श्रवण कुमार उर्फ बबलू, कोषाध्यक्ष कुणाल कुमार महतो, श्रीराम किशोर ओहदार, लगनलाल महतो, संजय महतो, मोहनलाल महतो, अर्जुन महतो समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-cm-rekha-gupta-met-pm-modi-also-met-common-people/">दिल्लीकी CM रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकात,आम लोगों से भी मिलीं… हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment