Ranchi: गणतंत्र दिवस के अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल तिरंगा फहराएंगे. परेड की सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है और मोरहाबादी मैदान में 500 से ज्यादा जवानों की तैनाती की जाएगी.
इसे भी पढ़ें –सुदेश महतो ने मीडिया पर उठाए सवाल, कहा- झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं
11 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन
झारखंड सरकार के 11 विभागों की झांकियों का भी प्रदर्शन होगा, जो राज्य की सांस्कृतिक और विकासात्मक उपलब्धियों को दर्शाएंगी.
परेड में ये बटालियन लेंगी हिस्सा
परेड में केंद्रीय बलों के साथ-साथ झारखंड पुलिस की अलग-अलग वाहिनियां भी भाग लेंगी. इसके अलावा कुल 13 बटालियन परेड में भाग लेंगी, जिनमें भारतीय सेना, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, जगुआर, महिला-पुरुष होमगार्ड और एनसीसी स्काउट एंड गाइड भी शामिल हैं. इस बार पश्चिम बंगाल पुलिस की बटालियन को गणतंत्र दिवस परेड के लिए गेस्ट बटालियन के रूप में आमंत्रित किया गया है.
इसे भी पढ़ें –EXECLUSIVE : JSSC-CGL मामले में FIR में देर की वजह नेट स्लो, यूपीएस का खराब होना, थाना के नाम का उल्लेख नहीं होना
[wpse_comments_template]