Search

रांची के चार प्रखंड के 80 एएनएम को दिये गये टैब

Ranchi :  जिला के चार प्रखंड कांके, रातू, अनगड़ा और नामकुम में कोविड डिजिटल हेल्थ इनोवेशन प्रोजेक्ट और कोविड रिस्पांस प्रोजेक्ट का दूसरा चरण शुक्रवार को लांच किया गया. आईसीडीएस फाउंडेशन के तहत रांची के चिह्नित प्रखंडों के चयनित एएनएम को टैब, चार्जर बैटरी और अन्य संबंधित सामान दिये गये, जो डिजिटल केस पहचान स्क्रीनिंग और रियल टाइम डाटा स्टोरेज की सुविधा प्रदान करेगा. पहले चरण में 80 टैब बांटे गये हैं. दूसरे चरण में 80 और टैब बांटे जायेंगे. एनएचएम में हुए कार्यक्रम के दौरान एनएचएम के अभियान निदेशक रमेश घोलप ने सभी 4 प्रखंडों के एएनएम को टैब वितरित किया. साथ ही उन्होंने तीन स्वास्थ्य केंद्र रातू, अनगड़ा और नामकुम में चिकित्सा उपकरण का वितरण किया.

स्विस सॉलिडेरिटी प्रोजेक्ट 87 स्वास्थ्य केंद्र में मुहैया करायेगा स्वास्थ्य सामग्रियां

स्विस सॉलिडेरिटी प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न चिकित्सा आपूर्ति जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, इंफ्रारेड थर्मोमीटर, बायोहजार्ड डस्टबिन, मास्क, सैनिटाइजर, फेसशील्ड, दस्ताने सफाई उपकरण दिये जा रहे हैं. रांची में 83 एचएससी, तीन सीएचसी और एक जिला अस्पताल सहित चिन्हित 87 स्वास्थ्य सुविधाओं को सामग्री दी जा रही है. बता दें कि डॉक्टर फॉर यू के सहयोग से टेरेसडेसहोम्स फाउंडेशन दो परियोजनाओं को लागू कर रहा है. जिसका नाम है डिजिटल हेल्थ इनोवेशन फॉर कोविड रिस्पांस इन इंडिया और कोविड रिस्पांस प्रोजेक्ट रांची. परियोजना आईसीडीएफ ताइवान द्वारा समर्थित है. और दूसरा प्रोजेक्ट स्विस सॉलिडेरिटी द्वारा समर्थित है. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-many-jobs-were-eclipsed-in-the-year-of-appointment/">झारखंड

: नियुक्ति वर्ष में लगा कई नौकरियों पर ग्रहण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp