स्विस सॉलिडेरिटी प्रोजेक्ट 87 स्वास्थ्य केंद्र में मुहैया करायेगा स्वास्थ्य सामग्रियां
स्विस सॉलिडेरिटी प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न चिकित्सा आपूर्ति जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, इंफ्रारेड थर्मोमीटर, बायोहजार्ड डस्टबिन, मास्क, सैनिटाइजर, फेसशील्ड, दस्ताने सफाई उपकरण दिये जा रहे हैं. रांची में 83 एचएससी, तीन सीएचसी और एक जिला अस्पताल सहित चिन्हित 87 स्वास्थ्य सुविधाओं को सामग्री दी जा रही है. बता दें कि डॉक्टर फॉर यू के सहयोग से टेरेसडेसहोम्स फाउंडेशन दो परियोजनाओं को लागू कर रहा है. जिसका नाम है डिजिटल हेल्थ इनोवेशन फॉर कोविड रिस्पांस इन इंडिया और कोविड रिस्पांस प्रोजेक्ट रांची. परियोजना आईसीडीएफ ताइवान द्वारा समर्थित है. और दूसरा प्रोजेक्ट स्विस सॉलिडेरिटी द्वारा समर्थित है. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-many-jobs-were-eclipsed-in-the-year-of-appointment/">झारखंड: नियुक्ति वर्ष में लगा कई नौकरियों पर ग्रहण [wpse_comments_template]

Leave a Comment