https://www.instagram.com/p/DEsMQTfS1t2/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> अक्षय कुमार और और निर्देशक प्रियदर्शन ’14 साल बाद एक साथ नजर आयेंगे.तो वही एक्ट्रेस तब्बू 25 साल बाद इस फिल्म में अक्षय के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं.इसके बाद एकता ने भी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "आपका स्वागत है, हमेशा सम्मान की बात है तब्बू मैम.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
अक्षय की फिल्म “भूत बंगला" में तब्बू की एंट्री, 25 साल बाद साथ आयेंगे नजर

Lagatardesk : अक्षय कुमार की स्टारर फिल्म "भूत बंगला" की शूटिंग शुरु हो गई है . जो 2 अप्रैल, 2026 को रिलीज होगी. इसी बीच फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है.दरअसल अब इस फिल्म में एक्ट्रेस तब्बू की एंट्री हुई है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जीनकारी दी.इसके कैप्शन में लिखा "हम यहां बंद हैं.तो वहीं इस फिल्म में हंसी और डर का मजेदार मिक्स देखने को मिलेगा.
Leave a Comment