Lagatardesk : अक्षय कुमार की स्टारर फिल्म “भूत बंगला” की शूटिंग शुरु हो गई है . जो 2 अप्रैल, 2026 को रिलीज होगी. इसी बीच फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है.दरअसल अब इस फिल्म में एक्ट्रेस तब्बू की एंट्री हुई है.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जीनकारी दी.इसके कैप्शन में लिखा “हम यहां बंद हैं.तो वहीं इस फिल्म में हंसी और डर का मजेदार मिक्स देखने को मिलेगा.
View this post on Instagram
“>
अक्षय कुमार और और निर्देशक प्रियदर्शन ’14 साल बाद एक साथ नजर आयेंगे.तो वही एक्ट्रेस तब्बू 25 साल बाद इस फिल्म में अक्षय के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं.इसके बाद एकता ने भी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, “आपका स्वागत है, हमेशा सम्मान की बात है तब्बू मैम.
कब रिलीज होगी ‘भूत बंगला’
प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित, ‘भूत बंगला’ का को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है. फिल्म की कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है और स्क्रीन प्ले रोहन शंकर, अभिलाष नायर
प्रियदर्शन ने लिखा है. इसके अलावा डायलॉग रोहन शंकर के हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वामिका गब्बी अक्षय की फिल्म में शामिल हो गई हैं ‘भूत बंगला’ एक हॉरर कॉमेडी है जिसमें अक्षय तीन महिला कलाकारों के साथ एक जादूगर की भूमिका निभाएंगे. यह फिल्म काले जादू पर आधारित है.’भूत बंगला’ 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.