Ranchi: ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया और वर्ल्ड ताइक्वांडो मास्टर्स एसोसिएशन (कुकीवन) द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो मास्टर इंस्ट्रक्टर कोर्स और डान पुम एग्जामिनर कोर्स का उद्घाटन बुधवार को खेलगांव के हरिवंश ताना भगत स्टेडियम हुआ. इसका आयोजन 21 से 26 अगस्त तक होगा. इस सेमिनार में देश-विदेश के लगभग 200 प्रशिक्षक भाग लेंगे. कोर्स का उद्घाटन आईपीएस सरोजनी लकड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया. बता दें कि कुकीवन के निदेशक ग्रैंड मास्टर जै वोन कांग, की हांग किम, बो सियोन ह्वांग, प्रोफेसर जै.युन अन और जुंग चोई द्वारा सेमिनार में कोर्स करवाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें –63 रीडर स्तर के पुलिसकर्मियों की पुलिस मुख्यालय ने जारी की वरीयता सूची
[wpse_comments_template]