Hazaribag : ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने देशस्तर पर झारखंड और हजारीबाग का मान बढ़ाया है. हजारीबाग के खिलाड़ियों ने पांच गोल्ड मेडल जीते हैं. दरअसल कोटा विश्वविद्यालय राजस्थान में 28 से 31 मार्च तक 36वें राष्ट्रीय सब-जूनियर और पांचवें राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. जिसमें हजारीबाग के 12 चयनित खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में उदित किशोर अंडर 50 किग्रा और विश्वजीत राज सिंह अंडर 44 किग्रा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. वहीं कैडेट वर्ग में सलोनी नयन शर्मा अंडर 44 किग्रा, वनिता परासर अंडर 59 किग्रा और सिद्धार्थ राज ने अंडर 37 किग्रा में गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले और राज्य का नाम रौशन किया. (पढ़ें, चाईबासा : प्रखंडवार नियोजन नीति लागू करने की मांग को लेकर सेंगेल का झारखंड बंद 10 अप्रैल को)
स्वर्ण पदक विजेताओं को मेडल पहनाकर किया गया सम्मानित
गोल्ड मेडल जीते सभी खिलाड़ियों को ताइक्वांडो फेडेरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रभात शर्मा ने मेडल पहना कर सम्मानित किया. साथ ही स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षक रोशन चौहान को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. इन खिलाड़ियों के हजारीबाग जिला पहुंचते ही रेलवे सटेशन पर भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सुमन कुमार तिवारी, सचिव हेमंत कुमार, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार, सह सचिव चंदन राणा, रौशन गुप्ता, सुब्रतो सेन राय एवं विजेता खिलाड़ियों के अभिभावक उपस्थित थे. सभी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
इसे भी पढ़ें : मोदी सरनेम केस : राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से राहत, 13 अप्रैल तक मिली जमानत