Search

मानगो सहारा सिटी में टैगोर एकेडमी स्कूल के पूर्व छात्र की पांच मंजिला इमारत से गिरने से मौत

Jamshedpur : मानगो थाना क्षेत्र के सहारा सिटी बीटा बिल्डिंग के पांचवें तल्ले से 17 वर्षीय अमित घोष की गिरने से शनिवार शाम को मौत हो गई. अमित ने टैगोर एकेडमी इसी साल 12वीं की परीक्षा पास की थी. घटना के बाद परिजन और सोसाइटी के लोग घायल अमित को आनन-फानन में टीएमएच लेकर पहुंचे. जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घर पर सन्नाटा पसर गया. सूचना पाकर मानगो थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है. थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि परिजन अभी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है. लोगों के अनुसार घटना साढ़े चार बजे की है. इधर, सूचना पाकर भाजपा नेता विकास सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली और परिजनों को ढांढस बंधाया. [caption id="attachment_148775" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/sahara-city-300x190.jpg"

alt="" width="300" height="190" /> घटना के बाद सहारा सिटी बीटा बिल्डिंग की छत का जायजा लेती पुलिस.[/caption]

घटना के वक्त पिता नहीं थे घर पर

सहारा सिटी में अमित घोष जब पांच मंजिला से गिरा, उस वक्त उसके पिता मोहित घोष घर पर नहीं थे. वे मुरी गए हुए थे. मोहित घोष लेथ मिस्त्री हैं. मोहित के दोस्त अमरदीप पांडे को जब सूचना मिली तो वे घटनास्थल पर पहुंचे. वहां लोगों की भीड़ लगी हुई थी. उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से अमित को टीएमएच पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मोहित घोष सहारा सिटी में किराए के मकान में रहते हैं. वे मध्यमवर्गीय परिवार हैं. अमित टैगोर सोसाइटी का होनहार छात्र था. छोटी बहन गोबिंद विद्यालय की छात्रा है. अमित के पिता मोहित घोष भी देर शाम घर पहुंचे. उनके घर में मातम छाया हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लोगों के अनुसार घटना साढ़े चार बजे की है.

दिन में बारीडीह विजय गार्डेन में कूदा था युवक

इधर, शनिवार तड़के ही बारीडीह विजया गार्डेन से एक 40 वर्षीय व्यक्ति अभिजीत मजूमदार ने कूदकर मौत हो गई थी. बाद में यह बात सामने आई की युवक ने पारिवारिक कारणों से आत्महत्या कर ली थी. पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी हुई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp