https://www.instagram.com/p/DI0i-gEzUVq/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया, साठ ही इसके कैप्शन में लिखा -लाइफ अपडेट`, जिसमें उन्होंने ब्रह्मांड और भगवान का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने उन्हें खुद को बेहतर बनाने का मौका दिया.उन्होंने अपनी लैपटॉप स्क्रीन की तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा था कि वह फिर से स्क्रिप्ट लिखने के लिए तैयार हैं. ताहिरा ने आगे लिखा, चुनौतियों और आशीर्वादों के लिए धन्यवाद. अगर ये मुश्किलें न होतीं, तो मैं प्यार को समझ न पाती. मुझे बेहतर बनने का मौका देने के लिए शुक्रिया उन्होंने खुशी जताई कि वह वापस काम और जिंदगी की भागदौड़ में लौट आई हैं. दो बच्चों की मां है ताहिरा कश्यप : काम की बात करें तो ताहिरा ने शर्माजी की बेटी के साथ निर्देशन में अपनी शुरुआत की. इस स्लाइस-ऑफ-लाइफ ड्रामा में साक्षी तंवर, सैयामी खेर, शारिब हाशमी, परवीन डबास और अन्य शामिल थे. जहां तक उनकी पर्सनल लाइफ की बात है, उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना से शादी की है. उनके दो बच्चे हैं: बेटा विराजवीर और बेटी वरुष्का.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच काम पर लौटीं ताहिरा कश्यप

Lagatardesk: फिल्म निर्माता और लेखिका ताहिरा कश्यप ने बीते दिन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपने इस पोस्ट के जरिए लाइफ अपडेट शेयर की और बताया कि ब्रेस्ट कैंसर से जूझते हुए .उन्होंने अपना काम दोबारा शुरू कर दिया है. उन्होंने ये भी बताया कि उनका इलाज जारी है. इस महीने की शुरुआत में ताहिरा ने घोषणा की कि उनका कैंसर फिर से फैल गया है. उन्हें पहली बार 2018 में ब्रेस्ट कैंस का पता चला था, हाल ही में बताया कि उनका स्तन कैंसर दोबारा लौट आया है.इसके बावजूद, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने जीवन के नए अध्याय को ताहिरा 3.0 का नाम देकर काम पर वापसी की है
Leave a Comment