Simdega: उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में अवैध पत्थर खनन/क्रशर, बालू उठाव एवं अन्य अवैध खनन से संबंधित मामले की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने अवैध खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी ली. जिस पर खनन पदाधिकारी ने बताया कि मई एवं जून माह में 06 लोगों पर अवैध खनन को लेकर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई किया गया है. उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन, परिवहन, भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बालू के स्टॉकिस्टों के भंडारण व उनके लाइसेंस के आधार पर स्टॉक का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी अंचलाधिकारी को अपने क्षेत्र में अवैध बालू उठाव की लगातार छापामारी करने एवं पकड़े जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. क्योंकि एनजीटी ने 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर रोक लगाई है. उन्होंने जिला एवं प्रखंड स्तरीय बालू घाटों के पर विशेष निगरानी रखने एवं अवैध खनन करने में सक्रिय लोगों पर कड़ी कार्रवाई की बात कहीं. बैठक के दौरान जिले से अवैध खनन पर पूरी तरह से रोकने के उद्देश्य से पुलिस पदाधिकारी एवं जिला खननकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्ण सहयोग के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक महोदय सौरभ कुमार, अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र, अनुमंडल पदाधिकारी सुमन तिर्की सहित खनन पदाधिकारी, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – POTA में MCC कमांडर तिलक साहू दोषी करार, तत्कालीन DGP एमवी राव ने भी दी थी गवाही
Leave a Reply