Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रतिबंधित लॉटरी के धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दुमका डीसी को दिया है. बताते चलें कि सोशल मीडिया एक्स पर पियुष कुमार ने सीएम से शिकायत करते हुए लिखा है कि प्रतिबंधित लॉटरी के चक्कर में फंसकर दुमका के युवा अपनी मेहनत और समय को गंवा रहे हैं. रातों-रात करोड़पति बनने सपने ने युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल दिया है. यह धंधा प्रतिबंधित होने के बावजूद भी धड़ल्ले से फल-फूल रहा है. इसके खिलाफ युवाओं को जागरूक करना होगा. उनके भविष्य को बर्बाद करने से बचाना होगा. पियुष ने दुमका प्रशासन से भी आग्रह किया है कि इस समस्या के निदान के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए ठोस कदम उठाए जाएं. सीएम मे इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दोषियों को चिन्हित करने का निर्देश दुमका डीसी को दिया है. साथ ही दुमका डीसी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें –बांग्लादेश: भीड़ ने तीन मंदिरों पर हमला किया, आरएसएस ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की निंदा की
[wpse_comments_template]