Ranchi: लैंड रिकॉर्ड में छेड़छाड़ और जालसाजी से संबंधित मामले में करें डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कार्रवाई का निर्देश दिए है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को डीजीपी ने कार्यालय में रांची जोनल आईजी अखिलेश कुमार झा, आइजी सीआईडी और एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा और अपराध अनुसंधान विभाग के अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में लैंड रिकॉर्ड में छेड़छाड़ और जालसाजी से संबंधित दर्ज कांडों की समीक्षा की.
समीक्षा के क्रम में ऐसे जितने कांड, जो लैंड रिकॉर्ड में छेड़छाड़ और जालसाजी से संबंधित हैं, उन सभी कांडों के त्वरित अनुसंधान पर जोर देते हुए डिजिटल गड़बड़ियों के उद्भेदन के लिए तकनिकी विशेषज्ञों के साथ आधुनिक तकनिकी उपकरणों के प्रयोग करने का विशेष निर्देश दिया गया.
इसके अलावा डीजीपी ने लैंड रिकॉर्ड में जालसाजी और फर्जीवाड़ा से संबंधित दर्ज सभी काडों में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया.
साथ ही भविष्य में इस तरह के जमीनी फर्जीवाड़े की रोकथाम के एक विशेष रणनीति के तहत कार्य किये जाने की आवश्यता पर बल दिया गया.
इसे भी पढ़ें –बड़े पैमाने में फेर-बदल की तैयारी, ACS रैंक से लेकर डीसी तक होंगे इधर से उधर